गुडग़ांव, बहरामपुर रोड स्थित बेलस्पुन पॉली बटन के
नौकरी से निकाले गए श्रमिकों ने मंगलवार को मिनी सचिवालय पर धरने का
आयोजन कर जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपकर मांग की कि कंपनी प्रबंधन के
खिलाफ कार्यवाही कर उन्हें नौकरी पर वापिस रखा जाए। धरना प्रदर्शन को
सहयोग करने वाले श्रमिक संगठन एटक के जिला महासचिव कामरेड अनिल पंवार का
कहना है कि इस प्रतिष्ठान में पिछले 25-30 वर्षों से लगातार कार्य कर रहे
सैकड़ों श्रमिकों को कोरोना महामारी के चलते गैर कानूनी तरीके से प्रबंधन
ने नौकरी से निकाल दिया है। प्रबंधन श्रम कानूनों की कतई भी परवाह नहीं
कर रही है। उन्होंने श्रमिकों को संबोधित करते हुए कहा कि अधिकांश
औद्योगिक प्रतिष्ठानों में श्रम कानूनों की धज्जियां उड़ाकर प्रबंधन
श्रमिकों का शोषण कर रही है। श्रम विभाग व प्रदेश सरकार इस ओर कोई ध्यान
नहीं दे रही है। मनमर्जी से मजदूरों की छंटनी जारी है। उन्होंने आंदोलनरत
श्रमिकों से आग्रह किया कि वे अपनी एकता बनाए रखें, ताकि वे अपनी नौकरी
वापिस पा सकें। धरने पर बैठे श्रमिकों से श्रमिक नेता राजू चौहान, चंद्र
हंस, रामनिवास, सुबोध कुमार, चंदन सिंह, मनोज कुमार, बलवीर कंबोज, राज
बहादुर, मेजर एसएल प्रजापति, शिवकुमार आदि ने भी संगठित रहने का आग्रह
किया। जिला प्रशासनिक अधिकारी को ज्ञापन देते हुए मांग की गई कि आंदोलनरत
श्रमिकों को न्याय दिलाया जाए और प्रबंधन से समझौता वार्ता आयोजित कराई
जाए। श्रम विभाग 2 बार समझौता वार्ता आयोजित कर चुका है, लेकिन उसमें
प्रबंधन की ओर से कोई भी शामिल नहीं होता, जिससे वार्ता बेनतीजा ही
समाप्त हो जाती है। धरने पर बैठे श्रमिक जबरदस्त नारेबाजी कर रहे थे।

https://t.me/s/Top_BestCasino/173