गुडग़ांव, कोरोना वायरस का सामना कर रहे जरुरतमंदों व असहाय
परिवारों को सहयोग करने के लिए कई सामाजिक व धार्मिक संस्थाएं प्रयासरत
हैं। इसी क्रम में सामाजिक संस्था नो टियर्स फाउण्डेशन भी जरुरतमंदों को
खाद्य सामग्री व भोजन आदि उपलब्ध कराने में सक्रिय भूमिका निभा रही है।
संस्था के सदस्य विकास दायमा व आदित्य सारवान का कहना है कि उन्हें सूचना
मिली कि गांव चौमा में कुछ जरुरतमंद लोगों के पास खाद्य सामग्री समाप्त
हो गई है, जिससे उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इस पर
संस्था के सदस्यों ने गांव चौमा में जरुरतमंदों को खाद्य सामग्री उपलब्ध
कराई। इस दौरान सामाजिक दूरी का पूरा ध्यान रखा गया। संस्था के सदस्यों
का कहना कि वे लगातार 48 दिनों से गुडग़ांव ही नहीं, अपितु एनसीआर क्षेत्र
में भी संस्था के कार्यकर्ताओं के सहयोग से जरुरतमंदों को खाद्य सामग्री
उपलब्ध करा रहे हैं और लोगों को जागरुक भी कर रहे हैं कि वे कोरोना से
खुद व अपने परिवार को बचाएं। सरकार के दिशा-निर्देशों का पालन करें
Comment here