गुरुग्राम। सामुदायिक विकास और समावेशी वृद्धि को लेकर अपनी प्रतिबद्धता दोहराते हुए चिंटेल्स इंडिया ने अपनी सीएसआर इकाई नोरा सोलोमन फाउंडेशन (एनएसएफ) बजघेड़ा में नए स्कूल का निर्माण कराएगा। इसका शिलान्यास मंंगलवार को उद्योग एवं वन मंत्री राव नरबीर सिंह ने की।
मंत्री राव नरबीर सिंह के विजन के अनुरूप नोरा सोलोमन फाउंडेशन और चिंटेल्स ने रिकॉर्ड समय में इस परियोजना को पूरा करने की बात कही। मंत्री ने वंचित बच्चों की पहुंच में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा लाने की इस पहल को एक कीर्तिमान बताते हुए कहा कि इस तरह के प्रयास इस क्षेत्र में बच्चों और उनके परिवारों के जीवन में दूरगामी सकारात्मक बदलाव लाते हैं। इस स्कूल का लक्ष्य नि:शुल्क, एक समान गुणवत्तापूर्ण शिक्षा तक पहुंच सुलभ कराना और बजघेड़ा एवं इसके आसपास के इलाकों में वंचित समुदायों से आने वाले बच्चों को कौशल प्रदान करना है। नये भवन में कक्षाएं, प्रधानाचार्य कक्ष, कर्मचारी कक्ष समेत अन्य सुविधाएं होंगी।
इस अवसर पर मंत्री राव नरबीर सिंह ने कहा कि शिक्षा और कौशल विकास, प्रगति के मजबूत स्तंभ हैं। यह स्कूल उम्मीद, सीखने और एक बेहतर भविष्य का आधार होगा। नोरा सोलोमन फाउंडेशन के ट्रस्टी और चेयर अशोक सोलोमन ने कहा कि नोरा सोलोमन फाउंडेशन के जरिए हमारा लक्ष्य हमारे आसपास के लोगों के जीवन में एक सार्थक अंतर लाना है। इस स्कूल का निर्माण कर इस समुदाय को लौटाने का हमारा तरीका है। हमारा मानना है कि यह शिक्षा के जरिए अगली पीढ़ी को सशक्त कर एक दूरगामी मूल्य का सृजन करेगा। चिंटेल्स इंडिया के निदेशक प्रशांत सोलोमन ने कहा कि हमारा मानना है कि विकास, सामाजिक जिम्मेदारी के साथ साथ चलना चाहिए। हमें बाजघेरा के इन बच्चों के लिए एक उज्ज्वल भविष्य को आकार देने में योगदान करते हुए गर्व है। हर बच्चे के पास सपने देखने, सीखने और जीवन में सफल होने के लिए आवश्यक टूल्स उपलब्ध हों, यह सुनिश्चित करने यह स्कूल एक हार्दिक प्रतिबद्धता है।