गुरुग्राम। जरुरतमंदों को स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए चिकित्सा क्षेत्र में कार्यरत चिकित्सक व स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने वाली संस्थाएं नियमित रुप से शिविरों का आयोजन करती आ रही है, ताकि जरुरतमंदों को उनके आवास के निकट ही स्वास्थ्य सेवाएं निशुल्क उपलब्ध हो सकेँ। इसी क्रम में एनजीओ जीएलआर आर्टेमिस के सहयोग से नाथूपुर क्षेत्र स्थित शिव मंदिर तोताराम चौक पर स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन क्षेत्र की यूपीएचसी नाथूपुर की प्रभारी मेडिकल ऑफिसर डा. चित्रा पाहवा द्वारा किया गया, जिसमे ं173 से भी अधिक मरीजों के स्वास्थ्य की जांच की गई। स्त्रीरोग विशेषज्ञ डा. नीलम थापर, बालरोग विशेषज्ञ डा. रवि बाला व डा. चित्रा पाहवा आदि चिकित्सकों ने शिविर में आए मरीजों के स्वास्थ्य की जांच की और उन्हें औषधियां भी निशुल्क उपलब्ध कराई गई। डा. नीलम थापर, डा. रवि बाला व डा. चित्रा पाहवा का कहना है कि इस प्रकार के स्वास्थ्य जांच शिविरों का आयोजन समय समय पर होते रहना चाहिए, ताकि जरुरतमंद समुदाय के लोगों को इसका लाभ मिल सके। डा. चित्रा पाहवा का कहना है कि विशेषज्ञ चिकित्सकों व आर्टेमिस अस्पताल प्रबंधन के साथ-साथ स्थानीय लोगों का भी स्वास्थ्य जांच शिविर को सफल बनाने में बड़ा सहयोग रहा। उनका कहना है कि आने वाले समय में भी इस प्रकार के शिविरों का आयोजन किया जाएगा।