अर्थव्यवस्थादेश

निगम पार्षद ने कराया क्षेत्र मे सैनिटाइजर का छिडक़ाव

गुडग़ांव, कोरोना वायरस को लेकर हर कोई चिंतित है और
इससे बचाव के उपाय भी सभी करने हैं। नगर निगम क्षेत्र के आवासीय
क्षेत्रों में जहां सैनिटाइजर का छिडक़ाव किया जा रहा है, वहीं लोगों को
भी अपने घरों में रहकर इस बीमारी का सामना करने का आग्रह भी जिला प्रशासन
तथा निगम क्षेत्र के निगम पार्षदों द्वारा किया जा रहा है। निगम पार्षद
अश्विनी शर्मा ने अपने क्षेत्र में सैनिटाइजर का छिडक़ाव कराया। उन्होंने
क्षेत्रवासियों से आग्रह किया कि वे लॉकडाउन का पालन करते हुए अपने घरों
में ही रहें। पार्षद का कहना है कि कोरोना की इस महामारी से हर कोई
प्रभावित हो रहा है। सबसे अधिक प्रभावित प्रवासी श्रमिक हैं, जो काफी समय
से अपने काम पर भी नहीं जा पाएं हैं। ऐसे जरुरतमंदों के लिए उन्होंने
क्षेत्रवासियों के सहयोग से कीर्ति नगर के आरएमएस स्कूल में प्रतिदिन
रात्रि भोजन की व्यवस्था कराई है। उन्होंने कहा कि उनके वॉलिंटियर्स
जरुरतमंदों को भोजन उपलब्ध कराने की व्यवस्था में जुटे हुए हैं।
क्षेत्रवासियों से आग्रह करते हुए उनका कहना है कि इस मुहिम में वे भी
अपना सहयोग करें।

Comment here