Uncategorized

नववर्ष को लेकर सजने लगे हैं पब-बार, मार्किट व मॉल्सगत वर्षों की अपेक्षा इस वर्ष कोरोना के कारण लोगों में उत्साह है कमपुलिस प्रशासन आयोजनों पर रखेगा पैनी नजरयातायात व्यवस्था भी की जाएगी सुचारु

गुडग़ांव, शहर में नववर्ष 2021  के स्वागत की तैयारियां शुरु कर दी गई हैं। नववर्ष को मनाने के लिए युवाओं पर के्रजबना हुआ है। नया साल मनाने के लिए युवा अभी जुटने शुरु हो गए हैं।
हालांकि कोरोना महामारी के चलते लोगों में गत वर्ष की अपेक्षा इस वर्ष
उत्साह में कमी आई है। बड़े आयोजन से आयोजक बच ही रहे हैं। अधिकांश आयोजन
लोग अपने स्तर पर अपने घरों या फिर सोसायटी आदि में ही करेंगे। क्योंकि
पहले अधिकांश लोग नववर्ष पर बाहर घूमने के लिए भी चले जाते थे, लेकिन इस
बार कोरोना के कारण लोगों ने बाहर जाने की अपनी योजना स्थगित ही कर दी
है। हालांकि शहर का सदर बाजार, मॉल्स, पब बार आदि नववर्ष के लिए गुलजार
हो गया है। शहर की ख्याति को देखते हुए प्रदेश के अन्य जिलों के अतिरिक्त
अन्य प्रदेश राजस्थान, दिल्ली, यूपी, पंजाब, एमपी से भी लोग यहां पर
नववर्ष मनाने आते रहे हैं। नववर्ष के आयोजन में किसी प्रकार का कोई खलल
पड़े इसके लिए गुडग़ांव पुलिस प्रशासन ने भी सुरक्षा व्यवस्था को
चौक-चौबंद करना शुरु कर दिया है। पुलिस आयुक्त का भी कहना है कि नववर्ष
में किसी प्रकार की अप्रिय घटना घटित न हो और लोगों को किसी प्रकार की
कोई परेशानी न हो इसके लिए पीसीआर एवं राइडर्स की व्यवस्था की गई है।
क्राइम ब्रांच की टीमों को भी अलर्ट कर दिया गया है। एमजी रोड स्थित
मॉल्स व पीवीआर, पब-बार आदि क्षेत्रों में जश्र मनाने वाले लोगों की भारी
भीड़ उमड़ती है। इन क्षेत्रों में पुलिस सक्रिय रहेगी। सादी पौशाक में भी
पुलिसकर्मियों को तैनात किया जाएगा। यातायात व्यवस्था सुचारु रहे इसकी भी
पूरी व्यवस्था की जाएगी। संदिग्ध लोगों पर भी पुलिस की पैनी नजर रहेगी।
संबंधित क्षेत्रों के थाना प्रभारी भी होटलों व गेस्ट हाऊसों पर नजर
रखेंगे। नए साल के जश्र को ध्यान में रखते हुए जिले के विभिन्न क्षेत्रों
में कई दर्जन नाके लगाए जाएंगे। जहां पर सभी वाहनों की जांच की जाएगी।
संदिग्ध व्यक्ति से पूछताछ भी होगी। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि नए
साल पर कोरोना महामारी के लिए जारी निर्देशों का पूरा पालन कराया जाएगा।
उनका कहना है कि बिना मास्क पहने लोग घरों से न निकलें और शारीरिक दूरी
का ध्यान भी रखें। शराब पीकर वाहन चलाने वालों व हुड़दंग करने वाले लोगों
पर भी पुलिस कार्यवाही करेगी।

Comment here