गुरुग्राम।गुरुग्राम ननचाकू एसोसिएशन एसोसिएशन द्वारा सैक्टर 7 एक्सटेंशन स्थित आर्य समाज में प्रथम जिला स्तरीय ननचाकू चैंपियनशिप का आयोजन किया गया, जिसमें 150 से अधिक खिलाडिय़ों ने भाग लिया और ननचाकू कला का बेहतरीन प्रदर्शन किया। एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष पवन कुमार व महासचिव सुनील सोलंकी का कहना है कि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में कीर्ति मॉन्टेसरी स्कूल के निदेशक विजय मल्होत्रा व विशिष्ट अतिथि के रुप में प्रधानाचार्या उर्वशी वर्मा शामिल हुई। उन्होंने एसोसिएशन के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि युवाओं को कोई न कोई एक खेल अवश्य खेलना चाहिए। इससे न केवल स्वयं को शारीरिक और मानसिक रूप से चुस्त-दुरूस्त रखा जा सकता है, बल्कि खेलों से आपसी सौहार्द व भाईचारे की भावना बढ़ती है। हरियाणा ननचाकू एसोसिएशन के अध्यक्ष हंस यशपाल सिंह कलसी ने प्रतिभागियों की सराहना करते हुए कहा कि ननचाकू अब एक प्रतिस्पर्धी खेल के रूप में तेजी से उभर रहा है। आयोजन में एसोसिएशन के प्रदेश महासचिव मनीष कुमार, तरुण, अमनीष आदि का कहना है कि इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य स्थानीय प्रतिभाओं को एक सही मंच प्रदान करना है। पवन कुमार का कहना है कि यह जिला स्तरीय चैंपियनशिप एक महत्वपूर्ण चयन प्रक्रिया है। प्रतियोगिता के प्रदर्शन के आधार पर चुने गए खिलाड़ी 28 दिसंबर को होने वाली हरियाणा स्टेट ननचाकू चैंपियनशिप में गुरुग्राम जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे। इस अवसर पर शिक्षाविद् रितु गुप्ता, मनीषा, वंदना, बलराम, वाशिम राजा, नरेश आर्य, बाल बहादुर, नरेंद्र तंवर, रमन लांबा आदि मौजूद रहे।
ननचाकू चैंपियनशिप में युवाओं ने दिखाया दमखम

