NCRNewsUncategorizedअध्यात्मअर्थव्यवस्थादेशबिज़नेसराजनीतिराज्य

नगर पालिका कर्मचारी संघ ने विरोध प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री के नाम उपायुक्त को सौंपा ज्ञापन

गुरुग्राम।सर्वोच्य न्यायालय के मुख्य न्यायधीश पर जूता फैंकने वाले व एडीजीपी वाई पूर्ण कुमार की आत्महत्या मामले में उच्च स्तरीय न्यायिक जांच व दोषियों को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर नगरपालिका कर्मचारी संघ ने गुरुग्राम इकाई के प्रधान बंसत कुमार की अध्यक्षता में प्रदर्शन करते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री के नाम उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा। कर्मचारी संघ के बसंत कुमार, सुशीला देवी, राजेश कुमार, सुरेश नोहरा, महेश कुमार आदि ने दिवंगत परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि यह आत्महत्या नहीं, अपितु संस्थागत हत्या है। जिसके लिए संस्थानों व समाज में निरंतर जारी जातिगत भेदभाव व उत्पीडऩ जिम्मेदार है। उन्होंने प्रदेश सरकार से मांग की है कि आईपीएस अधिकारी पूरन कुमार की मृत्यु की निष्पक्ष जांच कराए और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाए। इसी प्रकार सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश पर जूता फैंकने वाले के खिलाफ भी सख्त कार्यवाही की जाए। संघ नेताओं ने  आज जारी बयान में मांग की है कि आईपीएस अधिकारी पूरन कुमार की मृत्यु के हालात की त्वरित निष्पक्ष जांच करके सभी दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए तथा उनके परिवार को समुचित सुरक्षा उपलब्ध कराई जाए।अधिकारी द्वारा लिखे गए अंतिम नोट में हालात और घटनाक्रम का जो विवरण सामने आया है वह स्तब्ध करने वाला है तथा जातिगत पूर्वाग्रह में निहित उत्पीड़न, अपमान और भेदभाव के एक पैटर्न की ओर इशारा करता है। यह बहुत ही खेदजनक है कि जातिगत पूर्वाग्रह और उत्पीड़न को उजागर करने के लिए एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी को अपनी जान देकर कीमत देनी पड़ी है।  विरोध प्रदर्शन में शम्मी बोहत, ज्ञान चंद, योग पाल, सीमा देवी, संजीव कुमार, अनिता देवी, मीनू, रविंदर कुमार, सुनील यादव आदि शामिल रहे।