गुरुग्राम शहरवासियों को पानी, सीवर, प्रोपटी टैक्स व
डवलपमेंट चार्ज आदि जमा करने के लिए उनके ही क्षेत्र में सुविधा उपलब्ध
कराने के लिए नगर निगम ने कदम उठाए हैं। नगर निगम के अधिकारियों का कहना
है कि नगर निगम के सभी 35 वार्डों में नागरिक सुविधा केंद्र खोले जाने की
योजना को निगमायुक्त ने हरी झण्डी दे दी है। इन सभी वार्डों में इन
सुविधा केंद्र के खुल जाने से क्षेत्रवासियों को सिविल अस्पताल के सामने
नगर निगम कार्यालय, सैक्टर 34 व 4२ के निगम कार्यालयों के चक्कर काटने
नहीं पड़ेंगे। गौरतलब है कि नगर निगम के इन कार्यालयों स्थित सुविधा
केंद्रों पर लोगों की काफी भीड़ रहती है। अब इस भीड़ से शहरवासियों को
निजात मिल जाएगी। निगमायुक्त ने उच्चाधिकारियों को आदेश दिए हैं कि वे
अपने—अपने क्षेत्र में नागरिक सुविधा केंद्र के लिए जगह सुनिश्चित करें,
ताकि इस योजना को क्रियान्वित किया जा सके। शहरवासियों ने निगमायुक्त की
इस योजना की सराहना करते हुए कहा है कि अब उन्हें अपने ही क्षेत्र में
पानी, सीवर आदि के बिल जमा करने की सुविधा मिल जाएगी।
Comment here