गुडग़ांव, नगर निगम प्रशासन ने जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र
वाले विभाग को सिविल लाइन क्षेत्र से सैक्टर 39 में शिफ्ट कर दिया है।
शुरु से ही यह विभाग नगर निगम के पुराने कार्यालय में ही स्थित था, लेकिन
अब इस विभाग को सैक्टर 39 स्थित नगर निगम कार्यालय में पूरी तरह से शिफ्ट
कर दिया गया है। विभाग शिफ्ट हो जाने से पुराना गुडग़ांव क्षेत्र के लोगों
को सैक्टर 39 स्थित नगर निगम कार्यालय पहुंचने में बड़ी समस्याओं का
सामना करना पड़ेगा। जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाने के लिए प्रतिदिन बड़ी
संख्या में शहरवासी नगर निगम कार्यालय पहुंचते रहे हैं। शहरवासियों ने
आग्रह भी किया है कि इस विभाग को पुन: पुराने नगर निगम कार्यालय में ही
लाया जाए। उधर नगर निगम के मेडिकल ऑफिसर डा. आशीष सिंगला का कहना है कि
जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र के आवेदन के लिए ऑनलाइन सुविधा दी हुई है। लोग
इसका भी पूरा लाभ उठा सकते हैं। यदि कोई उनके प्रमाण पत्र में बड़ी
आपत्ति हुई तो तभी उन्हें सैक्टर 39 स्थित नगर निगम कार्यालय में आना
पड़ेगा।

https://t.me/officials_pokerdom/3121
https://t.me/s/BeeFcASiNo_oFfIcIaLs