NCRदेशराजनीतिराज्य

नगर निगम क्षेत्र के 39 गांवों में हाऊस टैक्स खत्म कराने के लिए ग्रामीणों ने नगर निगम आयुक्त को सौंपा ज्ञापन

गुरुग्राम।, नगर निगम क्षेत्र में शामिल किए गए जिले के 39 गांवों के निवासियों ने पंचायत कर निर्णय लिया है कि इन गांवों के निवासियों से हाऊस टैक्स नगर निगम न ले। इसी को लेकर मंगलवार को इन गांवों के प्रतिनिधियों ने जननायक जनता पार्टी (जजपा) के वरिष्ठ नेताओं अनंतराम तंवर, सूबे सिंह बोहरा, सुरेंद्र ठाकरान, कुलभूषण भारद्वाज, नरेश सहरावत आदि का एक प्रतिनिधिमंडल निगमायुक्त से मिला और उन्हें ज्ञापन सौंपते हुए मांग की कि नगर निगम में शामिल 39 गांवों की लगभग 2500 एकड़ भूमि नगर निगम में समाहित की गई है। ऐसे में ग्रामीणों के पास न तो खेती
करने के लिए जमीन बची है और न ही उनके पास आय का कोई अन्य साधन है। ऐसी परिस्थितियों में ग्रामीणों पर भारी-भरकम हाऊस टैक्स लगाना न्यायोचित नहीं है। वे कहां से हाऊस टैक्स जमा करेंगे। उनका कहना है कि देश की
राजधानी दिल्ली में भी उन गांवों के हाऊस टैक्स खत्म कर दिए गए हैं, जोकि दिल्ली नगर निगम की सीमा में आते हैं। उनकी मांग है कि दिल्ली की तर्ज पर इन 39 गांवों के भी हाऊस टैक्स खत्म किए जाएं। यदि नगर निगम इस ओर कोई
ध्यान नहीं देता है तो उन्हें विवश होकर जनांदोलन छेडऩा पड़ेगा। इस मांग को लेकर ग्रामीण प्रदेश के मुख्यमंत्री व उप मुख्यमंत्री से भी भेंट करेंगे। ज्ञापन देने वालों में बड़ी संख्या में प्रभावित गांवों के गणमान्य व्यक्ति भी शामिल रहे।

Comment here