NCRNewsTechnologyUncategorizedअध्यात्मअर्थव्यवस्थादेशबिज़नेसराजनीतिराज्य

नगरपालिका कर्मचारी संघ की आम सभा का हुआ आयोजन

9 की महापुकार रैली होगी अभूतपूर्व एवं विशाल हजारों सफाई कर्मी लेंगे भाग : नरेश शास्त्री
गुरुग्राम।
लंबित पड़ी मांगों को लेकर कमला नेहरु पार्क परिसर में नगरपालिका कर्मचारी संघ की आम सभा का आयोजन प्रधान बसंत कुमार की अध्यक्षता में किया गया, जिसमें जिले के विभिन्न क्षेत्रों सोहना, हेलीमंडी, पटौदी, फर्रुखनगर आदि स्थानों पर कार्यरत सफाईकर्मियों व सीवरमैनों ने बड़ी संख्या में भाग लिया। सभा में नगरपालिका कर्मचारी संघ के राज्य प्रधान नरेश कुमार शास्त्री, मुख्य संगठन कर्ता सुरेश नोहरा, राज्य सचिव सुनील चंडालिया, सह सचिव सुशीला देवी मुख्य रुप से शामिल हुई और आगामी 9 नवंबर को मुख्यमंत्री आवास कुरुक्षेत्र में सफाई कामगार संघर्ष समिति हरियाणा के बैनर तले होने वाली महापुकार रैली को सफल बनाने का आग्रह किया। गत 26 अक्टूबर को एमडीयू रोहतक कॉलेज में महिला सफाई कर्मचारियों के साथ किए गए अभद्र व्यवहार के विरोध में कल सोमवार को जिलास्तरीय विरोध प्रदर्शन करने की घोषणा की और मांग की कि यदि दोषियों को गिरफ्तार कर सख्त कार्रवाई नहीं की गई तो ऑल सफाई कामगार संघर्ष समिति 9 नवंबर की महापुकार रैली के मंच से आंदोलन तेज करने का ऐलान करेगी। नरेश कुमार शास्त्री ने कहा कि सफाईकर्मियों की विभिन्न मांगों को लेकर सीवर व सफाई कर्मचारी लामबंद होने शुरू हो गए हैं। 9 नवंबर को होने वाली सफाई कर्मचारियों की महापुकार रैली को सफल बनाने के लिए 4 टीमें सभी जिलों के कर्मचारियों में जनसंपर्क अभियान चलाकर रैली में बढ़ चढक़र शामिल होने कि निमंत्रण दे रही हैं। उन्होंने कहा कि सरकार कर्मचारियों के साथ वेतन वृद्धि के नाम पर मजाक कर रही है। उन्होंने सरकार द्वारा ठेकेदारों के माध्यम से सफाई और सीवर कर्मचारियों का शोषण करने का आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार ने सबसे अधिक सफाई कर्मचारियों की छटनी की है। गुरुग्राम, मानेसर, सिरसा, सोनीपत सहित दर्जनों गांव के हजारों सफाई कर्मचारी बेरोजगारी की मार झेल रहे हैं।  सभा को कर्मचारी नेता धर्मेंद्र राजेश कुमार भारत आदि ने भी संबोधित किया।