गुरुग्राम। साईबर सिटी के विभिन्न गुरुद्वारों मेें सिख पंथ के संस्थापक श्री गुरु नानक देव जी का 556वां प्रकाश पर्व धूमधाम सेे मनाया गया। एक ओर जहां नगर कीर्तन का आयोजन हुआ, वहीं सभी गुरुद्वारों में प्रात: से ही गुरुवाणी और शबद कीर्तन का आयोजन भी किया गया। पूरे दिन शबद कीर्तन व अरदास का आयोजन चलता रहा और बाहेगुरु से श्रद्धालुओं ने सुख-समृद्धि की कामना भी की। उसके पश्चात लंगर का आयोजन हुआ, जिसमें सिख समुदाय के ही नहीं, अपितु अन्य समुदायों के लोगाों ने भी बड़ी संख्या में लंगर छका। विशाल लंगर की व्यवस्था सभी गुरुद्वारों में की गई। न्यू कालोनी स्थित गुरुद्वारा में भी शबद कीर्तन व अखंड पाठ का आयोजन किया गया, जिसमें क्षेत्र के श्रद्धालु व गणमान्य व्यक्ति भी अपने परिजनों के साथ गुरुद्वारा पहुंचे। गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी के प्रधान सरबजीत सिंह ने बताया कि नगर कीर्तन और प्रभात फेरी निकाली गई, जो ओल्ड गुरुग्राम के विभिन्न क्षेत्रों से होती हुई गुरुद्वारा परिसर में संपन्न हुई। रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया गया, जिसमें रक्तदाताओं ने रक्तदान कर गुरु नानक देव जी के प्रति अपनी आस्था व्यक्त की। उन्होंने बताया कि प्रकाश पर्व को लेकर सिख समुदाय में धार्मिकता देखने को मिली। गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटियों द्वारा प्रकाश पर्व की सभी आवश्यक व्यवस्थाएं पूरी की गई थी। गुरुद्वारों को दुल्हन की तरह से रंग-बिरंगी लाईटों से सजाया गया।
धूमधाम से मनाया गया श्री गुरु नानक देव जी का 556वां प्रकाश पर्व

