NCRअध्यात्मअर्थव्यवस्थादेशराजनीतिराज्य

धरने को समर्थन देने के लिए कुमारी शैलजा व योगेंद्र यादव भी पहुचे धरना स्थल पर

गुरुग्राम, किसान आंदेालन के समर्थन में गुडग़ांव के
संयुक्त किसान मोर्चा ने भी अनिश्चितकालीन धरना दिया हुआ है। शुक्रवार को
82वें दिन भी किसान मोर्चा का धरना जारी रहा। धरने को समर्थन देने वालों
का सिलसिला जारी है। मोर्चा के जिलाध्यक्ष संतोख सिंह ने बताया कि
शुक्रवार को प्रदेश कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष कुमारी शैलजा व किसान नेता
योगेंद्र यादव भी किसानों के आंदोलन का समर्थन करने के लिए धरना स्थल पर
पहुंचे। उन्होंने बताया कि शुक्रवार की प्रात: खांडसा रोड स्थित सब्जी
मंडी में खेती बचाओ मंडी बचाओ कार्यक्रम के तहत धरना-प्रदर्शन का आयोजन
किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में आंदोलन से जुड़े लोग शामिल हुए।
योगेंद्र यादव ने धरने को संबोधित करते हुए कहा कि किसान आंदोलन में अब
तक किसानों की नैतिक जीत हो चुकी है। सरकार  ने इन कानूनों को निलंबित
करने को कहकर एक तरह से अपनी गलती मान ली है। आखिर में जीत किसानों की ही
होगी। उन्होंने कहा कि एमएसपी सिर्फ कागजों तक ही सीमित है। कुमारी शैलजा
ने कहा कि सरकार किसानों को परेशान करने पर तुली है। सरकार विभिन्न
हथकंडे अपनाकर आंदोलन को तोडऩा चाहती है। किसानों को परेशान करने में
सरकार ने कोई कोर-कसर बाकी नहीं रखी है, लेकिन इस सबके बावजूद भी किसान
धरने पर डटे हैं। धरने को श्रमिक नेता कामरेड सतबीर सिंह, अनिल पंवार,
ऊषा सरोहा, सतबीर पहलवान, आरएस राठी, वीरु सरपंच, अरुण शर्मा एडवोकेट,
पंकज डावर, सूबे सिंह यादव, दान सिंह तंवर आदि ने भी संबोधित किया और
उन्होंने आमजनता से आग्रह किया कि किसान आंदोलन को अपना समर्थन दें।

Comment here