NCRअध्यात्मअर्थव्यवस्थादेश

द्रोणाचार्य फाउण्डेशन छात्रों की समस्याओं का करेगी ऑनलाइन समाधान

गुडग़ांव, लॉकडाउन के चलते सभी स्कूल, कॉलेज बंद हैं।
छात्रों को दाखिला संबंधी जानकारी उपलब्ध कराने के लिए गुरु द्रोणाचार्य
फाउण्डेशन ने बीड़ा उठाया है। फाउण्डेशन के अध्यक्ष प्रो. सुभाष सपरा का
कहना है कि लॉकडाउन के बाद जिले के सभी स्कूल, कॉलेज खुल जाएंगे और उनमें
दाखिला की प्रक्रिया भी शुरु हो जाएगी। दाखिले के लिए छात्रों को बहुत कम
समय मिलेगा और जो पाठ्यक्रम पूरा नहीं हुआ है, उसे भी पूरा कराने का
प्रयास किया जाएगा। इस सबको देखते हुए फाउण्डेशन ने छात्रों को निशुल्क
कैरियर काउंसिल उपलब्ध कराने की पहल की है। उनका कहना है कि
विश्वविद्यालयों में परीक्षाओं की तिथि जारी हो चुकी है, लेकिन अभी
पाठ्यक्रम पूरा नहीं हो सकें हैं। स्कूल कॉलेजों में परीक्षाएं और फिर
दाखिले के लिए आपाधापी मच जाएगी। इसलिए लॉकडाउन के दौरान समय का सदुपयोग
करने के लिए फाउण्डेशन ने बैठे-बैठे छात्रों के मार्गदर्शन की प्रक्रिया
शुरु की है। फाउण्डेशन से मोबाइल पर संपर्क कर छात्र अपने पढ़ाई को लेकर
अपने कैरियर से संबंधित सभी पहलुओं की जानकारी संस्था से प्राप्त कर सकते
हैं। छात्रों की समस्या का समाधान मोबाइल व उनकी ईमेल से प्राप्त संदेशों
से भी किया जा रहा है। –

Comment here