NCRSportsTechnologyTravelUncategorizedअध्यात्मअर्थव्यवस्थादेशबिज़नेसराजनीतिराज्य

दोपहिया वाहन चालकों को वितरित किए निशुल्क हेलमेट

गुरुग्राम।यातायात को सुचारु रुप  से चलाने के लिए जिला प्रशासन व यातायात पुलिस जुटी हुई है, ताकि बढ़ती सडक़ दुर्घटनाओं को नियंत्रित किया जा सके। इस कार्य में सामाजिक संस्थाएं भी अपना योगदान दे रही है। इसी क्रम में सोमवार को रोटरी क्लब ऑफ़ गुडग़ांव सिविल लाइंस द्वारा महावीर चौक पर यातायात सुरक्षा अभियान का आयोजन किया गया, जिसमें सडक़ सुरक्षा के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए दोपहिया वाहन चालकों को हेलमेट नि:शुल्क वितरित किए गए। रोटरी क्लब की चार्टर प्रेसिडेंट सुमन दहिया कहना है कि कार्यक्रम का शुभारंभ एसीपी जय सिंह ने यातायात नियमों की जानकारी भी वाहन चालकों को देते हुए की। सुमन दहिया ने कहा कि जान है तो जहान है। इसका महत्व समझते हुए दोपहिया वाहन चालकों को हेलमेट का इस्तेमाल अवश्य करना चाहिए। उनका कहना है कि इस प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन रोटरी क्लब आगे भी करता रहेगा। इस अवसर पर रोटेरियन रविंद्र जैन, ऋचा अरोड़ा, निगम पार्षद आशीष गुप्ता, एसएचओ बृज मोहन, संदीप अनेजा, देवेंद्र यादव, अजय गुलिया, पीयूष जैन, बीके रंजन, गगन सिंह, एडवोकेट शैलेन्द्र भल, कुमुद अनेजा, डॉ. सुनील, दिव्यम अनेजा, सीमा शौकीन आदि मौजूद रहे।