इस समय देश में एक के बाद एक नए घोटाले रोजाना सामने आ रहे हैं। अब आयकर विभाग ने एक नया घोटाला उजागर किया है। यह घोटाला 3,200 करोड़ रुपये का टीडीएस से जुड़ा हुआ है। आयकर विभाग ने ऐसी 447 कंपनियों को पता किया है जिन्होंने अपनी कर्मचारियों से तो टैक्स काट लिया, लेकिन उसे सरकार के पास जमा नहीं करवाया। इन कंपनियों ने कर्मचारियों के काटे गए टीडीएस को अपने व्यवसाय में लगा डाला।
देश में घोटाले की बहार, अब 32 सौ करोड़ का टीडीएस घोटाला!


https://t.me/officials_pokerdom/3279
https://t.me/s/be_1win/529