गुडग़ांव, कोरोना वायरस महामारी से देश को आर्थिक नुकसान
से उबारने के लिए केंद्र व प्रदेश सरकारों ने सभी औद्योगिक व व्यापारिक
प्रतिष्ठानों को तेजी से उत्पादन करने का वातावरण दिया है, ताकि देश फिर
से आर्थिक रुप से मजबूत हो सके। सभी प्रतिष्ठानों ने अपने यहां उत्पादन
भी शुरु कर दिया है और सरकार की सोच के अच्छे परिणाम भी सामने आने शुरु
हो गए हैं। इसी क्रम में रंग-रोगन (पेंट) क्षेत्र की अग्रणी निप्पॉन पेंट
ने औद्योगिक पेंट्स की प्रोटेक रेंज लॉन्च की है। प्रतिष्ठान के अध्यक्ष
शरद मल्होत्रा का कहना है कि संस्थान अब औद्योगिक क्षेत्रों में भी अपनी
उपस्थिति दर्ज कराने के लिए प्रयासरत है। उत्पादों की प्रोटेक रेंज में
प्राइमर, टॉप कोट और स्पेशलाइज्ड कोटिंग उत्पाद शामिल हैं। उनका कहना है
कि कंपनी को आशा है कि प्रोटेक ब्रांड अगले 2-3 वर्षों में 50 करोड़ रुपए
का राजस्व प्राप्त कर लेगा। मल्होत्रा का कहना है कि संस्था का उद्देश्य
उपभोक्ताओं को उच्च उत्पादकता, बेहतर सुरक्षा और सर्वोत्तम गुणवत्ता के
उत्पाद उपलब्ध कराना है। संस्थान के ही सिद्धार्थ शर्मा का कहना है कि
निप्पॉन पेंट ऑटोमैटिव रिफाइनिश, औद्योगिक और सजावटी क्षेत्र के लिए उच्च
गुणवत्ता वाला एक प्रमुख उत्पादक है।
Comment here