गुरुग्राम। देव समाज विद्यालय में अब राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी) शुरु होने जा रही है। इस संबंध में गत दिवस एनसीसी यूनिट 5 हरियाणा बटालियन के कर्नल समीर कौशिक एवं उनकी टीम ने विद्यालय का दौरा किया और उन्होंने छात्रों को प्रेरित करते हुए कहा कि एनसीसी में जाने वाले छात्रों को अनुशासन, नेतृत्व, क्षमता और देशभक्ति की भावना विकसित करने में मदद मिलेगी। एनसीसी छात्रों को कई तरह से लाभान्वित करेगा। यह छात्रों को शारीरिक और मानसिक रूप से मजबूत बनाएगा और छात्रों में नेतृत्व, टीमवर्क और आत्माविश्वास जैसे महत्वपूर्ण जीवन कौशल सीखने में मदद भी मिलती है। उनका कहना है कि एनसीसी कैडेट्स को नौसेना, वायु सेवा में शामिल होने के अवसर भी मिलते हैं। एनसीसी सर्टिफिकेट धारकों को सशस्त्र बलों में भर्ती में भी प्राथमिकता और विभिन्न प्रतियोगिता परीक्षाओं में छूट मिलती है।