NCRअर्थव्यवस्थादेश

दूसरे चरण के लॉकडाउन का दूसरा दिन शहर के मुख्य सदर बाजार में पसरा है सन्नाटा जिला प्रशासन लॉकडाउन का पालन कराने में नहीं रख रहा है कोई कोर-कसर बाकी मुनाफाखोरी को लेकर प्रशासन है गंभीर

गुडग़ांव, कोरोना वायरस से बचाव के प्रयास के लिए
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लॉकडाउन के दूसरे चरण की घोषणा की हुई है,
जो आगामी 3 मई तक चलेगा। दूसरे चरण के लॉकडाउन के दूसरे दिन भी शहरी व
ग्रामीण क्षेत्रों में अधिकांश क्षेत्र सुनसान ही दिखाई दिए। जिला
प्रशासन द्वारा लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराया जा रहा है। प्रथम चरण के
21 दिन का लॉकडाउन से लोग परेशान होने लगे थे। उनको उम्मीद थी कि लॉकडाउन
बढ़ाया नहीं जाएगा, लेकिन ऐसा हुआ नहीं। प्रदेश के अन्य जिलों में कोरोना
वायरस के पॉजिटिव पीडि़त अभी भी मिल रहे हैं। गुडग़ांव के साथ लगते मेवात
जिले में कोरोना पीडि़तों की संख्या में कमी नहीं हुई है। प्रदेश सरकार
प्रदेशवासियों की जिंदगी बहुमूल्य मानती है। प्रदेश के मुख्यमंत्री
मनोहरलाल भी कह चुके हैं कि प्रदेशवासियों की जिंदगी से किसी प्रकार का
समझौता नहीं किया जा सकता। इसलिए कोरेाना वायरस से बचाव के लिए वे सभी
प्रयास किए जाएंगे, जो जरुरी हैं, इनमें से लॉकडाउन भी एक है। लॉकडाउन का
पूरा पालन कराया जाएगा। शहर का मुख्य सदर बाजार जो कि काफी भीड़ वाला
क्षेत्र माना जाता है, लॉकडाउन के चलते बाजार वीरान पड़ा है। आवश्यक
वस्तुओं किरयाना आदि की कुछ दुकानें ही खुली हैं, जिनसे लोग अपनी जरुरत व
खाद्य सामग्री आदि खरीदते दिखाई दे रहे हैं। इस मुख्य बाजार में पूरी तरह
से सन्नाटा पसरा हुआ है। सदर बाजार से लगते सोहना चौक, जैकमपुरा मार्किट,
भूतेश्वर मंदिर चौक क्षेत्र के बाजार, इसी प्रकार जामा मस्जिद क्षेत्र
में भी सन्नाटा पसरा हुआ है। जरुरत का सामना लेने के लिए ही लोग सदर
बाजार क्षेत्र आ रहे हैं। सदर बाजार से लगते ट्रंक मार्किट में होलसेल की
दुकानें हैं। जहां से कुछ छोटे दुकानदार सामान खरीदते हैं और आगे बेच
देते हैं। लॉकडाउन के चलते खाद्य पदार्थों के दामों में भी वृद्धि दिखाई
दे रही है। हालांकि जिला प्रशासन ने मुनाफाखोरों के विरुद्ध अभियान छेड़ा
हुआ है और कई व्यापारियों के चालान व उनके खिलाफ एफआईआर तक दर्ज प्रशासन
ने कराई है, ताकि आवश्यक वस्तुएं प्रशासन द्वारा निर्धारित दरों पर
उपलब्ध हो सकें लेकिन कई क्षेत्रों में प्रशासन के आदेशों की भी कुछ
दुकानदार धज्जियां उड़ाने मेंं पीछे नहीं हैं। आमजनों का कहना है कि ऐसे
दुकानदारों के खिलाफ प्रशासन को सख्त कार्यवाही करनी चाहिए। दवाईयों की
दुकानों पर भी सामाजिक दूरी का पालन कराया जा रहा है।

Comment here