गुरुग्राम।सर्दी से बचाने के लिए जरुरतमंदों की सेवा का संदेश देते हुए सामाजिक संस्था ऑल स्किल एंड रिसर्च (एएसआर) फाउंडेशन द्वारा दीपाश्रम के 43 मानसिक एवं शारीरिक रूप से दिव्यांग लोगों को गर्म वस्त्र व खाद्य सामग्री वितरित की गई। संस्था के अध्यक्ष एमपी शर्मा का कहना है कि इस पुनीत कार्य के मौके पर सामाजिक कार्यकर्ता सतीश तायल, राज कुमार गुप्ता, राजेश कुमार गुप्ता आदि मौजूद रहे। उन्होंने संस्था के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि सर्दी के मौसम में संस्था की यह पहल जरूरतमंदों के लिए बड़ी राहत देने वाली साबित हुई है। अन्य संस्थाओं को भी एएसआर फाउण्डेशन से प्रेरणा लेकर जरुरतमंदों की सेवा करनी चाहिए। भारतीय योगिनी एसोसिएशन की अध्यक्ष योग गुरु मौली कर्माकर का कहना है कि संस्था समय-समय पर नि:शुल्क शिक्षा एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम, कंप्यूटर शिक्षा, सिलाई-कढ़ाई, कौशल विकास कार्यशालाएँ, स्वास्थ्य जागरूकता शिविर, वस्त्र एवं खाद्य सामग्री वितरण तथा आपदा व शीतकालीन राहत कार्यक्रम आयोजित करती रहती है। एमपी शर्मा का कहना है कि दिसंबर और जनवरी में संस्था 4 कुष्ठ आश्रम, 3 वृद्धाश्रम, एक नेत्रहीन आश्रम, एक बेघर बच्चों का घर, 2 बेसहारा महिलाओं के आश्रय गृह तथा 3 वंचित बच्चों तक सहायता पहुँचाएगा। इन 15 शीतकालीन सहयोग कार्यक्रमों के माध्यम से कुल 668 जरूरतमंद लोगों को लाभ मिलेगा। इस कार्यक्रम में केके गुप्ता, गौरव भतीजा, होराम यादव, राजेंद्र मणि, छाया, सरनजीत, अरुणा महेश्वरी आदि का सहयोग रहा।
दीपाश्रम में दिव्यांगों को वितरित किए गए गर्म वस्त्र व खाद्य सामग्री

