गुडग़ांव, जाने माने रंगकर्मी व हरियाणा कला परिषद के
उपाध्यक्ष प्रो. संजय भसीन का कहना है कि कोरोना वायरस से बचाव के लिए
केंद्र व प्रदेश सरकारें प्रयासरत हैं। पूरे देश में लॉकडाउन की घोषणा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की हुई है। सभी देशवासी लॉकडाउन का पूरा
पालन कर रहे हैं। प्रधानमंत्री ने घोषणा की है कि आज रविवार को सभी
देशवासी कोरोना वायरस को भगाने के लिए दीपमाला जलाएंगे। उनका कहना है कि
निष्ठा सांस्कृतिक मंच से जुड़े सदस्य गुडग़ांव में दीपमाला कार्यक्रम को
सफल बनाने के लिए लोगों से आग्रह भी कर रहे हैं कि अंधकार से प्रकाश की
ओर वाले इस कार्यक्रम को अवश्य सफल बनाएं, ताकि कोरोना को देश से भगाया
जा सके। उनका कहना है कि सामाजिक दूरी बनाते हुए अपने घरों में रहकर तथा
सावधानियां बरतकर ही कोरोना को हराया जा सकता है। निष्ठा सांस्कृतिक मंच
के सुभाष सिंगला, योगेश, रमेश कालरा, अर्पित भसीन, हरजीत सिंह, बृजभूषण
गुप्ता, गोल्डी सिंगला, अनिल संदूजा, कमल यादव, मोहनकांत, रजनीश भनोट,
हर्ष कुमार, अंकुश भसीन आदि दीपमाला कार्यक्रम को सफल बनाने में जुटे
हैं।
Comment here