गुडग़ांव, मंगलवार की प्रात: हुई बारिश ने नगर निगम के
बचाव कार्यों के लिए किए जा रहे दावों की पोल खोल कर रख दी है। करीब आधा
घंटा हुई बारिश ने शहर के विभिन्न क्षेत्रों में जलभराव की समस्या भी
पैदा कर दी है। गत वर्षों की भांति इस वर्ष भी शहरवासियों को विभिन्न
क्षेत्रों में जलभराव की समस्या का सामना करना पड़ा, जबकि नगर निगम
बड़े-बड़े दावे कर रही थी कि इस बार जलभराव की समस्या का सामना
शहरवासियों को नहीं करना पड़ेगा। जिन क्षेत्रों में जलभराव होता है, उस
क्षेत्र के अधिकारी को जिम्मेदार ठहराया जाएगा। शहरवासियों का कहना है कि
क्या नगर निगम क्षेत्र के जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कोई कार्यवाही
करेगा। इस थोड़ी सी बारिश ने जहां लोगों को गर्मी से राहत तो अवश्य दी,
लेकिन शहरवासियों की परेशानियां बढ़ाकर रख दी। बड़ी संख्या में वाहन
सडक़ों पर भरे पानी में बंद होते दिखाई दिए। वाहन चालक इन वाहनों को किसी
तरह से पैदल ही खींचकर ला रहे थे और नगर निगम के बारिश से बचाव के उपायों
को भी याद कर रहे थे। शहर के सैक्टर 4/7, बसई रोड, सिविल लाईन क्षेत्र,
राजेंद्रा पार्क क्षेत्र, हुडा के कई आवासीय सैक्टरों व अन्य स्थानों पर
भी जलभराव की समस्याओं का सामना शहरवासियों को करना पड़ा।
थोड़ी सी बारिश ने शहर को कर डाला जलमगन


https://t.me/s/officials_pokerdom/3363
https://t.me/s/Monro_officials
https://t.me/kazino_s_minimalnym_depozitom/17