देशवासियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है। भारत की पहली 8-लेन सुरंग अब अपने अंतिम चरण में है और जल्द ही जनता के लिए खोल दी जाएगी। यह सुरंग दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे के कोटा-दिल्ली रूट पर बन रही है और इसका निर्माण कार्य लगभग पूरा हो चुका है। नवंबर 2025 तक इसके शुरू होने की संभावना है।
सुरंग की प्रमुख बातें
यह सुरंग मुकुंदरा हिल्स के नीचे बनाई जा रही है, जो एक टाइगर रिजर्व क्षेत्र है। सुरंग की लंबाई 5 किलोमीटर और चौड़ाई 22 मीटर होगी। इसमें प्रत्येक दिशा के लिए 4-4 लेन होंगे, यानी कुल 8 लेन। वाहन 120 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से इस टनल को पार कर सकेंगे।
सफर होगा अब और आसान
फिलहाल, मुकुंदरा हिल्स को पार करने के लिए वाहनों को सवाई माधोपुर के रास्ते लगभग 60 किलोमीटर अतिरिक्त यात्रा करनी पड़ती है। यह रास्ता दौसा जिले के लालसोट के पास एक्सप्रेसवे से मिलता है। टनल के चालू होने के बाद वाहन सीधे कोटा की ओर बढ़ सकेंगे, जिससे सफर का समय 3 घंटे से घटकर सिर्फ 1 घंटा रह जाएगा।
पर्यावरण को कोई नुकसान नहीं
इस सुरंग का निर्माण इस तरह से किया गया है कि टाइगर रिजर्व और वनों को कोई नुकसान न हो। निर्माण कार्य के दौरान और इसके बाद भी वन्य जीवों के प्राकृतिक आवागमन पर कोई असर नहीं पड़ेगा। सुरंग के ऊपर जानवरों के घूमने की जगह सुरक्षित रखी गई है, जबकि नीचे तेज़ रफ्तार से वाहन चल सकेंगे।
बारिश से हुआ था निर्माण में विलंब
हालांकि एक निजी समाचार पत्र के अनुसार प्रोजेक्ट के सैक्शन निर्देशक ने बताया कि भारी बारिश के चलते कुछ समय के लिए निर्माण कार्य रोकना पड़ा था, लेकिन अब काम अंतिम चरण में है और दिसंबर 2025 से वाहनों की आवाजाही शुरू होने की उम्मीद है।
दिल्ली और कोटा के बीच सफर आसान
देश की यह पहली 8-लेन सुरंग न केवल दिल्ली और कोटा के बीच के सफर को आसान बनाएगी, बल्कि यह भारत की आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर क्षमताओं का एक शानदार उदाहरण भी होगी