NCRTechnologyUncategorizedWorldअर्थव्यवस्थादेशबिज़नेसराजनीतिराज्य

तहसील कार्यालय में रजिस्ट्री कराने वालों  लगी भीड़

गुरुग्राम। प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी द्वारा गुरुग्राम सहित पूरे प्रदेश में 3 नवम्बर, सोमवार को प्रदेश की सभी तहसीलों में पेपरलैस रजिस्ट्री की घोषणा किए जाने के बाद गुरुग्राम तहसील कार्यालय में देर रात्रि तक लोगों का अपनी-अपनी रजिस्ट्री कराने के लिए हुजूम लगा रहा। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार प्रदेश में सबसे अधिक रेवेन्यू देने वाले गुरुग्राम तहसील में 5 तहसील तथा उप तहसील बनाई गई हैं, जिनमें बादशाहपुर, वजीराबाद, कादीपुर, गढ़ी हरसरु शामिल हैं। बताया जाता है कि पिछले कई दिनों से सोमवार को पेपरलैस रजिस्ट्री की चर्चा को लेकर जिन लोगों ने प्रॉपर्टी, मकान, दुकान, प्लाट आदि की रजिस्ट्रियां करानी थी, उनमें हडक़ंप मच गया। जिनमें अधिकांश लोगों ने वक्त को पहचानते हुए कि कहीं भविष्य में पेपरलैस रजिस्ट्री की काफी सारी औपचारिकताएं पूरी न हो पाएं, उस डर के मारे शुक्रवार को रजिस्ट्री कराना मुनासिब समझा। सूत्रों ने बताया कि सायं साढ़े 4 बजे तक गुरुग्राम तहसील में करीब 200 व्यक्तियों की भीड़ देखी गई। सूत्रों ने बताया कि यदि एक व्यक्ति के साथ 4 व्यक्ति हैं तो कम से कम 50 से 60 रजिस्ट्रियां अभी होना बाकी बताया गया। जबकि प्रात: से लेकर सायं तक अनगिनत रजिस्ट्रियां हो चुकी थी। वहां उपस्थित कुछ लोगों से बातचीत करने पर उन्होंने बताया कि कुछ दिन पहले हमें पता चला कि सोमवार से ऑनलाईन रजिस्ट्री की घोषणा की गई है तथा यह भी अफवाह चल रही है कि ऑनलाईन रजिस्ट्री के लिए औपचारिकताएं निभाने के लिए करीब 10 दिनों तक लोगों को रजिस्ट्री कराने के लिए टोकन नहीं मिलेगा। बताया जाता है कि इस डर के मारे काफी लोगों ने झंझटों से बचने के लिए शुक्रवार को रजिस्ट्री कराना मुनासिब समझा। इस संदर्भ में तहसील के अधिकािरयों से संपर्क करने की कोशिश की गई तो उनसे संपर्क नहीं हो पाया।