NCRअर्थव्यवस्थादेशराज्यस्वास्थ्य

तंबाकू से होने वाले दुष्प्रभावों के प्रति रैली निकालकर किया लोगों को जागरुक

गुरुग्राम, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आजादी की 75वें वर्ष के दौरान आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम की घोषणा गत 12मार्च को की थी। इस महोत्सव के तहत पूरे साल विभिन्न कार्यक्रमों का
आयोजन भी शुरु हो गया है। इस कार्यक्रम के तहत मंगलवार को शहर के विभिन्न
राजकीय स्कूलों में तंबाकू सेवन निषेध शपथ ग्रहण व रैली का आयोजन किया
गया, जिसमें बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। सैक्टर 4 स्थित
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय की प्रधानाचार्या सुमनलता शर्मा ने
बताया कि आजादी के 75वें वर्ष में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन प्रदेश
के शिक्षा विभाग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के तहत किया जाता रहेगा।
मंगलवार को छात्रों ने तंबाकू के सेवन के प्रति लोगों को जागरुक करने के
लिए जहां क्षेत्र में रैली का आयोजन किया, वहीं उन्हें तंबाकू सेवन से
होने वाले दुष्प्रभावों से अवगत कराते हुए शपथ भी दिलाई गई कि आम लोगों
को तंबाकू का सेवन न करने के प्रति वे जागरुक करेंगे और दुष्परिणामों से
भी अवगत कराएंगे। इस प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन राजकीय मॉडल स्कूलों
में भी किया गया। प्रधानाचार्या ने बताया कि शिक्षकों व श्क्षििकाओं ने
छात्रों को तंबाकू सेवन के दुष्परिणामों से भी अवगत कराया और उनसे आग्रह
किया कि वे आम लोगों को भी इस बारे में जागरुक करें, ताकि वे तंबाकू का
सेवन न करें। तंबाकू के सेवन से जहां कैंसर जैसी लाईलाज बीमारी हो जाती
है, वहीं विभिन्न बीमारियां भी तंबाकू सेवन करने वाले लोगों को घेर लेती
हैं। रैली के दौरान छात्रों ने लोगों को जागरुक भी किया।

Comment here