NCRNewsUncategorizedअध्यात्मअर्थव्यवस्थादेशबिज़नेसराजनीतिराज्य

 डॉ. सुधा यादव के नेतृत्व में 10 दिवसीय स्वच्छता अभियान का शुभारंभ

गुरुग्राम। नववर्ष 2026 की शुरुआत गुरुग्राम में स्वच्छता, सामाजिक जिम्मेदारी और जन-सहभागिता के संकल्प के साथ हुई। भाजपा केन्द्रीय संसदीय बोर्ड की सदस्य और पूर्व सांसद डा. सुधा यादव के नेतृत्व में स्वच्छ गुरुग्राम मिशन के अंतर्गत 10 दिवसीय स्वच्छता अभियान की शुरुआत गुरुवार को की गई। अभियान के पहले दिन किसान भवन से लेकर खांडसा रोड होते हुए अनाज मंडी तक व्यापक सफाई अभियान चलाया गया, जिसमें बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधियों, सामाजिक संगठनों और स्थानीय नागरिकों ने सहभागिता निभाई।इस विशेष स्वच्छता अभियान के दौरान मुख्य मार्गों, सार्वजनिक स्थलों, फुटपाथों तथा आसपास के क्षेत्रों से कचरा, प्लास्टिक और अन्य गंदगी हटाई गई। सफाई कर्मियों के साथ-साथ स्वयंसेवकों ने भी श्रमदान कर स्वच्छता संदेश को मजबूती दी। वहीं, नागरिकों, दुकानदारों को अपने आसपास के क्षेत्र में स्वच्छता बनाए रखने के लिए प्रेरित भी किया गया। डॉ. सुधा यादव ने स्वच्छता कर्मियों को फूल मालाएं पहनाकर उनका धन्यवाद किया कि वे गुरुग्राम को स्वच्छ बनाने में पूरी प्रतिबद्धता के साथ जुटे हुए हैं। इसके साथ ही सीता नामक एक रेहड़ी संचालक को भी आसपास सफाई बनाए रखने के लिए सम्मानित किया गया।अभियान में जिला अध्यक्ष अजीत यादव, कमल यादव, अजीत वजीराबाद, मनीष सैदपुर, पूर्व पार्षद नीरज, पार्षद महावीर कादीपुर, सतीश नागर, मुकेश कौशिक, शैलेंद्र पांडे सहित अनेक पार्टी पदाधिकारी, कार्यकर्ता और स्थानीय नागरिक मौजूद रहे। नगर निगम गुरुग्राम की ओर से अतिरिक्त आयुक्त रविन्द्र यादव अपनी टीम के साथ अभियान में सक्रिय रूप से शामिल रहे और सफाई व्यवस्था की निगरानी की।अभियान की शुरुआत के अवसर पर उपस्थित सभी लोगों ने नए वर्ष में स्वच्छ, सुंदर और स्वस्थ गुरुग्राम बनाने का संकल्प लिया। इस दौरान डॉ. सुधा यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू किए गए स्वच्छ भारत अभियान से प्रेरणा लेकर गुरुग्राम वासियों ने स्वच्छता को जन आंदोलन का रूप देने का संकल्प लिया है। उन्होंने कहा कि गुरुग्राम को स्वच्छ रखना केवल प्रशासन की नहीं, बल्कि प्रत्येक नागरिक की सामूहिक जिम्मेदारी है।डॉ. सुधा यादव ने सभी नागरिकों से अपील की कि वे पूरे अभियान के दौरान बढ़-चढक़र भाग लें, अपने आसपास सफाई रखें और दूसरों को भी स्वच्छता के प्रति जागरूक करें। उन्होंने विश्वास जताया कि जन-सहयोग से यह 10 दिवसीय अभियान गुरुग्राम को स्वच्छता की दिशा में एक नई पहचान देगा और नववर्ष 2026 को स्वच्छ गुरुग्राम के संकल्प के साथ यादगार बनाएगा।