गुडग़ांव, वैश्विक कोरोना वायरस के प्रकोप का पूरा विश्व
सामना कर रहा है। भारत भी अछूता नहीं रहा है। हालांकि केंद्र व प्रदेश
सरकार विदेशों व देश के विभिन्न प्रदेशों में फंसे प्रवासियों को उनके
गृह प्रदेशों में भेजने की व्यवस्था कर भी रही है। सरकार के इस कार्य में
मसाला किंग के नाम से पहचाने जाने वाले डा. धनंजय दातार ने केंद्र सरकार
से आग्रह किया है कि वह संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में फंसे भारतीयों को
स्वदेश भेजने में पूरी मदद करेंगे। इसके लिए उन्होंने यूएई में कार्यरत
भारतीय वाणिज्य दूतावास से भी संपर्क करना शुरु कर दिया है। मसाला किंग
एक्सपोर्ट के प्रवक्ता का कहना है कि यूएई और भारत के बीच हवाई यातायात
फिर से शुरु कर दिया गया है। डा. दातार ने यूएई से भारत वापिस आने वाले
जरुरतमंद यात्रियों के लिए हवाई टिकट और कोविड परीक्षण शुल्क में अपना
सहयोग देना शुरु कर दिया है। भारतीयों का स्वदेश वापिसी के प्रयास में वह
पूरी सहायता कर रहे हैं। यूएई में कई ऐसे भारतीय हैं जो हवाई यात्रा का
किराया व कोविड परीक्षण शुल्क देने की स्थिति में नहीं हैं और कई लोग
अपनी नौकरी भी खो चुके हैं। उनका अपने देशवासियों के लिए यह एक छोटा सा
प्रयास है। उन्होंने अन्य लोगों से भी आग्रह किया है कि ऐसे जरुरतमंदों
की सहायता अवश्य करें, ताकि कोरोना के इस संकट से उबर सकें।
Comment here