NCRदेशराज्य

ट्रेड यूनियन काउंसिल ने मजदूरों की समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

गुडग़ांव, लॉकडाउन के दौरान प्रवासी श्रमिकों सहित अन्य
श्रमिकों को आ रही समस्याओं को लेकर श्रमिक यूनियनों का प्रतिनिधित्व
करने वाली ट्रेड यूनियन काउंसिल की बैठक का आयोजन मंगलवार को वरिष्ठ
श्रमिक नेता कामरेड सतबीर सिंह की अध्यक्षता में किया गया, जिसमें
काउंसिल के सदस्य शामिल हुए। काउंसिल ने प्रदर्शन कर श्रमिकों की मांगों
का ज्ञापन मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को सौंपा। काउंसिल के सक्रिय सदस्य
कामरेड अनिल पंवार का कहना है कि बैठक में काउंसिल के सदस्यों ने कहा कि
कोरोना महामारी ने सभी क्षेत्रों को प्रभावित करके रख दिया है। पिछले 2
माह से लॉकडाउन चल रहा है। सभी उद्योग धंधे बंद हैं। हालांकि जिला
प्रशासन ने अब उद्योगों को कुछ शर्तों के साथ खोलने के आदेश जारी कर दिए
हैं, लेकिन श्रमिकों को लॉकडाउन की अवधि का वेतन भी नहीं मिल पा रहा है।
जबकि प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री ने घोषणा की थी कि लॉकडाउन की अवधि का
मजदूरों को प्रबंधन वेतन देंगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ है। प्रवासी श्रमिकों
की समस्याओं पर भी विचार-विमर्श किया गया। उनका कहना है कि मुख्यमंत्री
को भेजे गए ज्ञापन में मांग की गई है कि जो प्रवासी श्रमिक अपने घर जाना
चाहते हैं, प्रशासन उसकी पूरी व्यवस्था करे। फिलहाल जो व्यवस्था की जा
रही है, वह पर्याप्त नहीं है। कोरो योद्धाओं को स्वास्थ्य किट आदि भी
उपलब्ध कराई जाए, श्रमिकों से 8 घंटे ही ड्यूटी ली जाए, प्रबंधन द्वारा
श्रम कानूनों की पालना कराई जाए, ठेका श्रमिक व असंगठित क्षेत्र के
मजदूरों को आगामी 6 माह तक प्रतिमाह 7 हजार 500 रुपए की आर्थिक सहायता दी
जाए, श्रमिकों के आवास की व्यवस्था की जाए, महंगाई पर रोक लगाई जाए,
किसानों व जरुरतमंद मजदूरों का कर्जा माफ किया जाए। ज्ञापन में कहा गया
है कि करीब 3 दर्जन औद्योगिक प्रतिष्ठानों की प्रबंधन ने श्रमिकों को
लॉकडाउन की अवधि का वेतन नहीं दिया है। प्रबंधन को आदेश दिए जाएं कि
मजदूरों को उनके वेतन का भुगतान यथाशीघ्र करें। ज्ञापन देने वालों में
काउंसिल के सदस्य अमित यादव, कुलदीप जांघू, श्रवण कुमार, सतीश गुर्जर,
खुशीराम, श्यामवीर, सतबीर सिंह, रामनिवास यादव, सुबोध कुमार, कंवरपाल,
शिवकुमार आदि शामिल रहे।

Comment here