NCRदेशराजनीतिराज्य

ट्रेड यूनियन काउंसिल निजीकरण के विरोध में 15 को रेलवे स्टेशन पर करेगी प्रदर्शन

गुरुग्राम, किसान आंदोलन को समर्थन व सहयोग देने के लिए
श्रमिक यूनियनों का प्रतिनिधित्व करने वाली ट्रेड यूनियन काउंसिल की बैठक
का आयोजन श्रमिक नेता कंवरलाल यादव की अध्यक्षता में किया गया। बैठक में
काउंसिल के सदस्य भी बड़ी संख्या में शामिल हुए। काउंसिल के संयोजक
कामरेड अनिल पंवार ने बताया कि केंद्रीय ट्रेड यूनियन के आह्वान पर 15
मार्च को निजीकरण के विरोध में धरने प्रदर्शनों का आयोजन किया जाएगा।
काउंसिल के सभी दस्यों ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि गुडग़ांव के रेलवे
स्टेशन पर धरनाा प्रदर्शन का आयोजन होगा, जिसमें सभी श्रमिक, कर्मचारी
संगठन व किसान आंदोलन को समर्थन दे रहे संयुक्त किसान मोर्चा के
पदाधिकारी एवं सदस्य भी शामिल होंगे। उन्होंने बताया कि ट्रेड यूनियन
काउंसिल व श्रमिक संगठन किसान आंदोलन को पूरा समर्थन व सहयोग दे रहे हैं।
गुडग़ांव में चल रहे संयुक्त किसान मोर्चा के अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन
में भी श्रमिक व कर्मचारी सहयोग करते आ रहे हैं। बैठक में श्रमिक नेता
श्रवण कुमार, एसएल प्रजापति, ऊषा सरोहा, नरेश कुमार, अजीत कुमार, सतीश
गुर्जर, वजीर सिंह, राजू चौहान, नरेश कुमार, दल सिंह यादव, बलवीर कंबोज,
कृष्ण चौहान, सुबोध कुमार, शिव कुमार, परशुराम, चंद्र हंस आदि भी शामिल
रहे।

Comment here