NCRदेशराज्य

ट्रेड यूनियन काउंसिल की हुई बैठक श्रमिक समस्याओं को लेकर 19 को काउंसिल उपायुक्त को सौंपेगी ज्ञापन

गुडग़ांव, श्रमिक यूनियनों का प्रतिनिधित्व करने वाली ट्रेड
यूनियन काउंसिल की बैठक का आयोजन श्रमिक संगठन इंटक के प्रदेशाध्यक्ष
अमित यादव की अध्यक्षता में किया गया, जिसमें काउंसिल के सदस्य शामिल
हुए। काउंसिल के सक्रिय सदस्य अनिल पंवार, कुलदीप जांघू ने बताया कि
काउंसिल ने लॉकडाउन के चलते प्रवासी श्रमिकों को विभिन्न समस्याओं का जो
सामना करना पड़ा उस पर चिंता व्यक्त की गई। सदस्यों ने कहा कि श्रमिकों
के सामने चारों ओर से मुसीबत ही मुसीबत आ रही हैं। उन्होंने आरोप लगाते
हुए कहा कि सरकार ने भी इन श्रमिकों के लिए समय पर कोई निर्णय नहीं लिया,
जिससे उन्हें बड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ा। सरकार व प्रबंधन
प्रवासी श्रमिकों में किसी प्रकार का विश्वास पैदा नहीं कर पाई। अभी तक
काफी मजदूरों को अप्रैल माह का वेतन भी नहीं मिला है। काउंसिल के सदस्यों
ने प्रदेश सरकार द्वारा श्रम कानूनों में लॉकडाउन की आड़ में जो बदलाव
किए गए हैं, उन्हें वापिस लेने का आग्रह भी सरकार से किया है। उनका कहना
है कि यदि इन बदलावों को वापिस नहीं लिया गया तो काउसंलि इसका जबरदस्त
विरोध करेगी। सर्वसम्मति से फैसला लिया गया कि आगामी 19 मई को श्रमिकों
से संबंधित समस्याओं का ज्ञापन काउंसिल के सदस्य उपायुक्त को देंगे। बैठक
में श्रमिक नेता कामरेड सुरेश गौड, सतबीर सिंह, जसपाल राणा, राज कुमार,
जसबीर सिंह, राम कुमार, मुकेश शर्मा, अजय कुमार, मनोज कुमार आदि शामिल
रहे।

Comment here