गुरुग्राम। जिले के टीकली गांव में बन रहे चर्च को लेकर गांव ही नहीं, अपितु आस-पास के गांवों के ग्रामीणों में रोष उत्त्पन्न हो गया है। उनका कहना है कि उनके गांव व आस-पास के गांवों में भी कोई इसाई परिवार नहीं रहता है और न ही इस समुदाय की कोई आबादी है। इस सबको लेकर ग्राम पंचायत टीकली, अकलीमपुर, सकतपुर, गैरतपुर बास व विभिन्न संस्थाओं के समाजसेवियों ने सोमवार को एकत्रित होकर मुख्यमंत्री के नाम उपायुक्त को ज्ञापन सौंपे हैं, जिन पर बड़ी संख्या में ग्रामीणों, क्षेत्रवासियों, गणमान्य व्यक्तियों के हस्ताक्षर अंकित हैं। समाजसेवी व जिला बार एसोसिएशन के पूर्व प्रधान वरिष्ठ अधिवक्ता कुलभूषण भारद्वाज का कहना है कि यह सब एक सोची-समझी चाल के तहत समुदाय कर रहा है। जब इन गांवों व आस-पास कोई इसाई समुदाय रहता ही नहीं है तो फिर चर्च बनाने का क्या औचित्य है। सरकार व प्रशासन को इस संबंध में तुरंत कार्यवाही करनी चाहिए। ग्रामीणों का कहना है कि ग्रामीण चर्च के निर्माण का विरोध कर रहे हैं और उनमें जबरदस्त आक्रोश पैदा हो गया है। यदि कोई अप्रिय घटना घटित होती है तो उसका जिम्मेदार जिला प्रशासन, प्रदेश सरकार ही होगी। लिहाजा चर्च के निर्माण को तुरंत रोका जाना चाहिए। ग्रामीणों का कहना है कि उपायुक्त ने इस मामले को प्रदेश सरकार के पास भेजने का आश्वासन दिया है। ज्ञापन देने वालों में बड़ी संख्या में उक्त ग्राम पंचायतों के सदस्य, विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी, गणमान्य व्यक्ति भी शामिल रहे।
टीकली के आस-पास नहीं है कोई इसाई समुदाय की आबादी : कुलभूषण भारद्वाज

