NCRअर्थव्यवस्थादेशराज्य

जुनैद प्रकरण में पुलिसकर्मियों के खिलाफ मामला दर्ज कर सरकार करे कार्यवाही

गुरुग्राम माक्र्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीआईएम) ने
रविवार को बैठक का आयोजन कर मेवात के पुन्हाना उपमंडल के गांव जमालगढ़ के
निवासी जुनैद की फरीदाबाद पुलिस की पिटाई से हृुई मौंत की भत्र्सना करते
हुए सरकार से मांग की है कि दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही
की जाए। पार्टी के प्रदेश सचिव कामरेड सुरेंद्र मलिक का कहना है कि इस
घटना ने फरीदाबाद पुलिस प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान लगा
दिया है। मानवाधिकारों की घोर अवहेलना की गई है। उनका कहना है कि जुनैद
के अलावा उसके 2 भाईयों को भी पुलिस ने उठाया हुआ है, ऐसा बताया जाता है।
पार्टी मांग करती है कि सभी दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ मामला दर्ज कर
उन्हें गिरफ्तार किया जाए और कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जाए। पीडि़त परिवार
को आर्थिक सहायता भी उपलब्ध कराई जाए। गौरतलब है कि पुलिस ने पैंटर का
काम करने वाले 21 वर्षीय जुनैद को करीब 12 दिन पहले किसी मुकदमे के
सिलसिले में शक के आधार पर उठाया था। गांव के अन्य 5 युवकों को भी पुलिस
ले गई थी। मृतक के परिजनों ने फरीदाबाद पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा था
कि बड़ी बेरहमी से युवकों के साथ मारपीट की गई है।

Comment here