गुडग़ांव, जिला बार एसोसिएशन के पूर्व प्रधान चौधरी संतोख
सिंह का कहना है कि हमारा देश ही नहीं, अपितु पूरा विश्व वैश्विक कोरोना
वायरस के प्रकोप का सामना कर रहा है। विश्व स्वास्थ्य संगठन ने भी कोरोना
वायरस को महामारी घोषित किया हुआ है और इस महामारी से अब तक करीब 2 लाख
40 हजार जान जा चुकी हैं। लाखों व्यक्ति बीमार हैं। भारत में भी जहां
कोरोना से करीब 37 हजार लोग बीमार हैं, वहीं 1218 व्यक्तियों की जान भी
जा चुकी है। गत 24 मार्च से पूरे देश में लॉकडाउन है। छोटे बड़े सभी
कारोबार बंद हैं। उन्होंने सरकार से मांग की है कि संकट की इस घड़ी में
कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए उपयोग होने वाली जीवनरक्षक दवाईयां,
चिकित्सा उपकरणों, पीपीई किट्स व सैनिटाइजर, फेस मास्क, लिक्विड हैंड वॉश
व साबुन आदि को टैक्स फ्री किया जाए, ताकि आम जनता को राहत मिल सके।
Comment here