NCRNewsTechnologyUncategorizedअर्थव्यवस्थादेशबिज़नेसराजनीतिराज्य

जीएसटी बचत उत्सव’ में गुरुग्राम व्यापारियों संग विधायक मुकेश शर्मा का संवाद

गुरुग्राम, गुरुग्राम के सदर बाजार में ‘जीएसटी बचत उत्सव’ के तहत एक संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर विधायक मुकेश शर्मा ने व्यापारियों के साथ जीएसटी सुधारों और स्वदेशी वस्तुओं को बढ़ावा देने पर चर्चा की। हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी के मार्गदर्शन में यह आयोजन स्थानीय व्यापारी समुदाय में उत्साह जगाने में सफल रहा। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य नई जीएसटी दरों से होने वाली बचत और कर प्रणाली में पारदर्शिता के बारे में जागरूकता फैलाना था।जीएसटी काउंसिल की 56वीं बैठक में 3 सितंबर को लिए गए फैसले के अनुसार, जीएसटी दरों को अब केवल दो स्लैब्स—5 प्रतिशत और 18 प्रतिशत किया गया है। पहले दैनिक उपयोग की वस्तुओं, इलेक्ट्रॉनिक्स (जैसे AC, फ्रिज, वॉशिंग मशीन), और फर्नीचर पर 28% जीएसटी लगता था, जो अब घटकर 18% हो गया है। उदाहरण के लिए, 36,000 रूपए का एयर कंडीशनर अब 30,000 रुपए में उपलब्ध होगा। यह कटौती उपभोक्ताओं की जेब पर बोझ कम करेगी और त्योहारी सीजन में व्यापार को बढ़ावा देगी।विधायक मुकेश शर्मा ने व्यापारियों से स्वदेशी उत्पादों को अपनाने और बेचने की अपील की। जागरूकता रैली में उन्होंने व्यापारियों को फूल देकर स्वदेशी को प्राथमिकता देने के लिए प्रेरित किया। यह पहल ‘आत्मनिर्भर भारत’ के विजन को मजबूत करने का हिस्सा है, जिसका उद्देश्य स्थानीय उद्योगों को बढ़ावा देना और आत्मनिर्भरता को प्रोत्साहित करना है।इस अवसर पर गुरुग्राम नॉर्थ से डीईटीसी शोभिनी गुप्ता, ईटीओ आकाशदीप, चाप सिंह, पार्षद आशीष गुप्ता, सुभाष सिंगला तथा अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।