गुडग़ांव, जाह्नवी फूकन को फिक्की लेडिज ऑर्गेनाईजेशन
(एफएलओ) का राष्ट्रीय अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। एफएलओ महिलाओं के
नेतृत्व और उन पर केंद्रित दक्षिण पूर्व एशिया का बिजेनस चैंबर है। एफएलओ
के प्रवक्ता ने बताया कि लोकसभा स्पीकर ओमप्रकाश बिडला की उपस्थिति में
जाह्नवी फूकन ने निवर्तमान राष्ट्रीय अध्यक्ष सुश्री हरजिंद्र कौर तलवार
से कार्यभार ग्रहण किया है। यह संस्था जहां महिला उद्यमियों का
प्रतिनिधित्व करती है, वहीं महिलाओं के लिए आर्थिक सशक्तिकरण एवं समान
अवसरों को बढ़ावा देने की दिशा में प्रयासरत है। जाह्नवी का कहना है कि
जो जिम्मेदारी उन्हें सौंपी गई है, वह निष्पक्ष रुप से अपनी जिम्मेदारी
का निर्वाह करेंगी।

https://t.me/s/flagman_official_registration
https://t.me/s/BeEFcasInO_OffICiAlS