गुरुग्राम। सामाजिक संस्था जाट कल्याण सभा की कार्यकारिणी की बैठक का आयोजन संस्था के प्रधान प्रीतम सिंह की अध्यक्षता में रविवार को सैक्टर 38 में किया गया, जिसमें संस्था के पदाधिकारी व कार्यकारिणी के सदस्य शामिल हुए। संस्था के महासचिव मनोज श्योराण ने बताया कि बैठक में संस्था से जुड़े मुद्दों व जाट भवन के निर्माण के बारे में चर्चा की गई। उन्होंने बताया कि बैठक में सर्वसम्मति से पारित हुआ कि संस्था की वार्षिक बैलेंस सीट बनाई जाए और 24 अगस्त को होने वाली बैठक में इसे पास कराया जाए। महासचिव ने बताया कि माननीय सांसदों आदि से जो धनराशि प्राप्त हुई है, उसको निश्चित समय में भवन निर्माण में लगाना जरुरी है। इस संबंध में कार्यवाही की जाए। प्रधान प्रीतम सिंह ने बताया कि संस्था की एडीशनल लैंड का कार्य भी प्रगति पर है। भवन निर्माण साईट पर यूनिपोल लगाने व डिस्प्ले बोर्ड लगाने, कार्यालय बनाने पर भी सहमति बनी। कार्यकारिणी ने यह भी पारित किया कि भवन भूमि की चारदीवारी कराई जाए। बैठक में सुशील कटारिया, महेश दहिया, बलवान दहिया, विनोद, भगवान सिंह कालीरमन, सुनील कटारिया, जसवीर साहू, नवनीत रोज आदि शामिल रहे।