NCRदेशराज्य

जरुरतमंदों को सूर्य विहारवासी उपलब्ध करा रहे हैं भोजन

गुडग़ांव, लॉकडाउन के चलते दिहाड़ीदार मजदूरों को
परेशानियों का सामना न करना पड़े, इसके लिए विभिन्न सामाजिक संस्थाएं व
क्षेत्रवासी उन्हें पूरा सहयोग कर रहे हैं। कोई भूखा न रहे, इसको ध्यान
में रखते हुए उन्हें भोजन व खाद्य सामग्री भी उपलब्ध कराई जा रही है। इसी
क्रम में वैश्विक कोरोना महामारी के चलते लॉकडाउन के दौरान प्रभावित व
जरुरतमंद लोगों को सूर्य विहार क्षेत्र के जागरुक लोग पिछले एक माह से
भोजन उपलब्ध कराते आ रहे हैं। कालोनी के ईश्वर सिंह दहिया, निर्मल कुमार,
सतीश यादव का कहना है कि क्षेत्रवासियों का बड़ा सहयोग मिल रहा है। वे
निसंकोच भाव से इस मिशन में जुड़े हैं। खाना बनाने से लेकर वितरित करने
तक में भी क्षेत्रवासी पूरा सहयोग कर रहे हैं। भोजन वितरित करते समय
सामाजिक दूरी का पूरा पालन कराया जा रहा है, ताकि लोग एक दूसरे के संपर्क
में न आएं और कोरोना से बचे रहें।


Comment here