NCRदेशराज्य

जरुरतमंदों को भोजन उपलब्ध कराने का सिलसिला है जारी निगम पार्षद भी जुटे हैं नर सेवा में

गुडग़ांव, जरुरतमंदों को भोजन व खाद्य सामग्री उपलब्ध कराने
का सिलसिला जारी है। कई समाजसेवी व स्वयंसेवी तथा धार्मिक संस्थाएं भी इस
पुण्य के कार्य में जुटी हुई हैं। नगर निगम की पार्षद रजनी साहनी व उनके
पति पूर्व पार्षद दलीप साहनी भी अपनी पूरी टीम के साथ भोजन तैयार कर
जरुरतमंदों को उपलब्ध करा रहे हैं। दलीप साहनी का कहना है कि अपनी रसोई
में विभिन्न स्वादिष्ट व्यंजन तैयार कर क्षेत्र के नई बस्ती, जैकबपुरा,
सोहना चौक, भूतेश्वर मंदिर चौक, सुभाष नगर व श्रमिक बाहुल्य क्षेत्रों
में सामाजिक दूरी का ध्यान रखते हुए जरुरतमंदों को न केवल भोजन उपलब्ध
कराया जा रहा है, अपितु उन्हें कोरोना वायरस से बचाव के उपाय भी बताए जा
रहे हैं। भोजन के अलावा उन्हें सैनिटाइजर व फेस मास्क भी दिए जा रहे हैं
कि वे इनका इस्तेमाल कर कोरोना से अपना बचाव करें। दलीप साहनी का कहना है
कि इस नेक कार्य में उनके समर्थक पूरा सहयोग कर रहे हैं। यह कार्य निरंतर
जारी रहेगा।

Comments (2)

  1. Với 101 888slot casino , bạn sẽ không bao giờ gặp phải tình trạng bị văng game khi đang đặt cược. Hệ thống máy chủ được đặt tại nước ngoài cực mạnh. TONY01-04H

Comment here