गुडग़ांव, कोरोना वायरस से बचाव के लिए जिला प्रशासन तो
कार्य कर ही रहा है, सरकार के दिशा-निर्देशों को लागू भी करा रहा है। आम
जनता को लॉकडाउन के दौरान किसी प्रकार की परेशानियों का सामना न करना
पड़े, इसके लिए बुद्धिजीवियों ने भी समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी
निभानी शुरु की हुई है। जरुरतमंदों को राहत देने के लिए सामाजिक संस्था
निस्वार्थ कदम के महासचिव व भाजपा आईटी सैल के प्रदेश सह संयोजक अरविंद
सैनी व उसके परिवार ने अपने घर ही एक ऐसा कंट्रोल रुम स्थापित किया है,
जो लॉकडाउन के दौरान जरुरतमंदों को उनकी मांग के अनुसार राहत उपलब्ध
कराएगा। अरविंद सैनी का कहना है कि इस कार्य में उनका परिवार जुटा हुआ
है। घर में बंद परिवार के सदस्य इस कंट्रोल रुम के माध्यम से पिछले 5-6
दिनों में गुडग़ांव के सुखराली, देवीलाल कालोनी, सैक्टर 37, कादीपुर,
कापासहेड़ा आदि क्षेत्रों में फंसे लोगों को भोजन भी उपलब्ध कराया जा
चुका है। सोशल मीडिया के माध्यम से उनको जो शिकायत मिलती है, उसका तुरंत
समाधान कराया जा रहा है। उनका कहना है कि प्रशासनिक अधिकारियों, सामाजिक
संस्थाओं से संपर्क कर कंट्रोल रुम के माध्यम से जरुरतमंदों की सहायता की
जा रही है। इस कार्य में उनकी पत्नी व पुत्र-पुत्रियां सहयोग कर रही हैं।
जब तक लॉकडाउन रहेगा, तब तक यह कंट्रोल रुम भी जरुरतमंदों की पूरी सहायता
करता रहेगा।
Comment here