गुडग़ांव, कोरोना वायरस
के चलते जहां लोग अपने घरों में
रहकर लॉकडाउन का पालन कर रहे हैं, वहीं केंद्र सरकार ने अपने पूर्व घोषणा
के अनुसार प्रधानमंत्री की जन-धन योजना के लाभार्थी महिलाओं के खाते में
500 रुपए की पहली किश्त डाल दी है। सैक्टर 4 स्थित सर्व हरियाणा ग्रामीण
बैंक में जिन महिला लाभार्थियों के जन-धन योजना के तहत खाते खुले हुए
हैं, वे भी अपने आवश्यकतानुसार भुगतान प्राप्त कर रही हैं। बैंक
अधिकारियों का कहना है कि जो खाताधारक बैंक से भुगतान लेने के लिए आ रहा
है, उसे भुगतान किया जा रहा है। हालांकि शहरी क्षेत्र में जन-धन योजना के
तहत लाभाथियों की संख्या ग्रामीण क्षेत्रों की अपेक्षा काफी कम है। जो
लाभार्थी हैं भी वे अधिकांशत: अपने-अपने प्रदेशों में गए हुए हैं, लेकिन
जो भी लाभार्थी आ रहा है, उसको भुगतान किया जा रहा है। इसी प्रकार प्रदेश
सरकार ने भी वृद्धावस्था, विधवा, दिव्यांगजनों की पैंशन भी प्रदेश सरकार
ने लाभार्थियों के खाते में डाल दी है, लेकिन कोरोना वायरस के चलते पैंशन
निकालने वालों की संख्या सभी क्षेत्र में काफी कम है। सैक्टर 4 स्थित उप
डाकघर के डाकपालक कहना है कि जो भी पैंशनधारक आ रहा है, उन्हें सामाजिक
दूरी का ध्यान रखते हुए पैंशन का भुगतान किया जा रहा है। यह विशेष ध्यान
रखा जा रहा है कि वृद्धजनों को किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना
पड़े।
Comment here