गुडग़ांव,
धार्मिक संस्था जन-जागरण मंच व यूथ सनातन सेवा
संघ द्वारा भी कोरोना वायरस महामारी से गरीब व मजदूर वर्ग को बचाने में
कोई कोर कसर बाकी नहीं रख रही है। संस्था के अध्यक्ष हरि शंकर कुमार व
बम-बम ठाकुर का कहना है कि दोनों संस्थाएं संयुक्त रुप से गरीब व मजदूर
वर्गों के बीच जाकर आटा, दाल, चावल व अन्य खाद्य सामग्री का वितरण
विभिन्न क्षेत्रों में कर रही है और साथ ही उन्हें सरकार व जिला प्रशासन
द्वारा कोरोना वायरस से सावधानी रखने के बारे में भी बताया जा रहा है।
उनका कहना है कि संस्था ने उन सभी लोगों को आश्वस्त किया है कि मानवता के
लिए यह एक कठिन समय है। अपनी सुरक्षा का ध्यान रखें और सरकारी निर्देशों
का पालन करते हुए अपने परिजनों का भी ध्यान रखें और उन्हें इस वैश्विक
बीमारी से बचाकर ही रखें। धर्मगुरु आसाराम बापू ने सदैव मानवता की सेवा
को ही सर्वोपरि रखा है। उन्हीं के संदेश को ध्यान में रखते हुए संस्था के
मनीष अग्रवाल, सुधीर कुमार, संजय, रिशीकेस व टिंकू आदि पूरा सहयोग कर रहे
हैं।
Comment here