गुडग़ांव, कोरोना वायरस को लेकर प्रदेश सरकार ने पूरे
हरियाणा प्रदेश के सभी 22 जिलों को लॉकडाउन घोषित कर
दिया है। यानि कि
लोगों को अपने घरों में ही रहने की हिदायत दी गई हैं,
ताकि वे एक दूसरे
के संपर्क में न आएं, जिससे कोरोना से बचा जा सके।
इसी क्रम में
समाजसेवियों द्वारा भी कोरोना वायरस को लेकर शहरवासियों
को जागरुक किया
जा रहा है। स्वयंसेवी संस्था फरिश्ते गु्रप द्वारा
सैक्टर 4/7 पर संचालित
जन औषधि केंद्र द्वारा कोरोना वायरस से बचने के लिए
मास्क व सैनिटाइजर का
निशुल्क वितरण किया जा रहा है। संस्था के चेयरमैन पंकज
वर्मा व केंद्र के
संचालक सीताराम चोपड़ा का कहना है कि लॉकडाउन होने
से पूर्व शहर के
विभिन्न क्षेत्रों में मास्क व सैनिटाइजर का वितरण
कराया गया था, लेकिन
पिछले 2 दिनों से केंद्र पर ही पुलिसकर्मियों व क्षेत्र
में कार्यरत नगर
निगम के सफाईकर्मियों को मास्क, सैनिटाइजर व दस्तानों
का वितरण किया जा
रहा है। उनका कहना है कि केंद्र पर जो भी जरुरतमंद
पहुंच रहा है, उन्हें
भी ये बचाव सामग्री निशुल्क वितरित की जा रही है। हालांकि
उनका ये भी
कहना है कि शहर में सैनिटाइजर की कमी महसूस की जा रही
है, लेकिन वे अपने
सूत्रों व माध्यमों के द्वारा सैनिटाइजर उपलब्ध कराकर
जरुरतमंदों,
पुलिसकर्मियों व सफाईकर्मियों को उपलब्ध करा रहे हैं।
उनका यह प्रयास आगे
भी जारी रहेगा।
Comment here