NCRअर्थव्यवस्थादेश

जनप्रतिनिधि लॉकडाउन का कराएं पालन : विरेंद्र यादव

गुडग़ांव, कोरोना वायरस से निपटने व लोगों को जागरुक
करने के लिए स्वास्थ्य विभाग हरसंभव प्रयास कर रहा है। इसी क्रम में
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की प्रभारी डा. अरुणा सांगवान ने बैठक का
आयोजन किया, जिसमें मार्किट कमेटी के चेयरमैन विरेंद्र यादव, नगर पालिका
व अन्य कार्यालयों के अधिकारी शामिल रहे। डा. अरुणा ने इस वैश्विक
महामारी से बचने के उपाय बताते हुए कहा कि कोरोना वायरस एक संक्रमण
बीमारी है। इस बीमारी से कैसे बचा जाए, इसको लेकर लोगों को जागरुक किया
जाना चाहिए। हालांकि प्रदेश सरकार व जिला प्रशासन कोरोना से बचाव के
कार्य कर रहा है। लॉकडाउन की घोषणा की हुई है। लोग अपने घरों में हैं।
उनको समझाया जाना चाहिए कि वे अपने घरों में रहकर ही कोरोना के प्रकोप से
बचें। विरेंद्र यादव ने बैठक में आए लोगों से आग्रह किया कि इस महामारी
की रोकथाम व इसे फैलने से रोकने के लिए समाज के लोगों को आगे आकर काम
करना चाहिए। क्षेत्र के जनप्रतिनिधि इस कार्य में अहम भूमिका निभा सकते
हैं। लॉकडाउन का पूरी तरह से पालन किया जाना चाहिए। अफवाहों पर ध्यान न
दें और इन्हें फैलने न दें। यही राष्ट्र व मानव समाज के हित में होगा।

Comment here