NCRNewsUncategorizedअध्यात्मअर्थव्यवस्थादेशबिज़नेसराजनीतिराज्य

जनजातीय युवा विनिमय कार्यक्रम का धूमधाम से हुआ समापन

गुरुग्राम। केंद्रीय युवा एवं खेल मंत्रालय के मेरा युवा भारत द्वारा जिले के बिलासपुर क्षेत्र स्थित ओम शांति रिट्रीट सेंटर परिसर में आयोजित जनजातीय युवा विनिमय कार्यक्रम का धूमधाम से समापन हो गया है। आयोजन में युवाओं द्वारा प्राप्त अनुभवों, सीख एवं आपसी सांस्कृतिक संवाद को साझा किया गया। आयोजन में अतिरिक्त श्रमायुक्त कुशल कटारिया, संस्था के उत्तरी क्षेत्रीय निदेशक डॉ. लाल सिंह, प्रकाश वैदा, रुचित्र नारायण त्यागी, पूर्व जिला युवा अधिकारी एसपी कौशिक तथा ब्रह्माकुमारीज की बीके राजनी शामिल हुई। डॉ. लाल सिंह ने कहा कि जनजातीय युवा विनिमय कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं को देश की सामाजिक, सांस्कृतिक एवं राष्ट्रीय मुख्यधारा से जोडऩा है। ऐसे कार्यक्रम युवाओं में राष्ट्रीय एकता, अनुशासन और नेतृत्व क्षमता विकसित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। कुशल कटारिया ने कहा कि जनजातीय युवाओं में अपार क्षमता और प्रतिभा निहित है। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे इस कार्यक्रम के दौरान प्राप्त अनुभवों और सीख को अपने जीवन में आत्मसात करें। बीके राजनी ने युवाओं को आत्मअनुशासन, सकारात्मक सोच और मानवीय मूल्यों को अपनाने का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि आंतरिक शक्ति और नैतिक मूल्यों के साथ आगे बढऩे वाला युवा ही समाज और राष्ट्र को सही दिशा दे सकता है। आयोजन को प्रकाश वैदा, रुचित्र नारायण त्यागी व एसपी कौशिक ने संबोधित करते हुए सभी सहयोगी संस्थाओं, वक्ताओं एवं प्रतिभागियों की सराहना की। सफल प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।