NCRNewsUncategorizedअध्यात्मअर्थव्यवस्थादेशबिज़नेसराजनीतिराज्य

जनजातीय युवा विनिमय कार्यक्रम के तहत सांस्कृतिक संध्या का हुआ आयोजन

गुरुग्राम। केंद्रीय युवा कार्य एवं खेल मंत्रालय के मेरा युवा भारत द्वारा धार्मिक संस्था ब्रह्माकुमारीज के बिलासपुर क्षेत्र स्थित ओम शांति रिट्रीट सेंटर परिसर में जनजातीय युवा विनिमय कार्यक्रम के तहत सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें संगठन के सदस्य व अन्य गणमान्य लोग बड़ी संख्या में शामिल हुए। आयोजन में देश के विभिन्न प्रदेशों से 200 जनजातीय युवा प्रतिभागियों एवं 18 एस्कॉर्ट्स ने भाग लिया। संस्था के प्रवक्ता का कहना है कि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में पटौदी विधानसभा की विधायक विमला चौधरी शामिल हुई। उन्होंने आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि जनजातीय समाज की संस्कृति भारत की आत्मा है। ऐसे कार्यक्रम न केवल हमारी सांस्कृतिक विरासत को सहेजने का कार्य करते हैं, अपितु युवाओं को अपनी जड़ों से जोडक़र उनमें आत्मगौरव और आत्मविश्वास भी पैदा करते हैं। आयोजन में जनजातीय युवाओं ने अपनी समृद्ध संस्कृति, परंपराओं एवं लोक विरासत की आकर्षक प्रस्तुतियाँ दीं। युवाओं ने पारंपरिक नृत्य, लोक गीत, वाद्य यंत्रों की प्रस्तुति एवं सांस्कृतिक झांकियों के माध्यम से भारत की सांस्कृतिक विविधता को मंच पर जीवंत किया। अतिथियों एवं अधिकारियों ने कहा कि इस प्रकार के सांस्कृतिक आयोजन युवाओं को एक-दूसरे की संस्कृति को समझने, सम्मान करने और आपसी भाईचारे को मजबूत करने का अवसर प्रदान करते हैं। यह कार्यक्रम ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ की भावना को सशक्त करने की दिशा में एक सार्थक प्रयास है।