NCRNewsTechnologyUncategorizedअध्यात्मअर्थव्यवस्थादेशबिज़नेसराजनीतिराज्य

छात्रों ने एक पेड़ माँ के नाम नुक्कड़ नाटक मंचन कर दिया आमजन को पर्यावरण संरक्षण का संदेश

गुरुग्राम।,सैक्टर 15 स्थित सलवान पब्लिक स्कूल के छात्रों ने स्वतंत्रता दिवस एक अलग तरीके से मनाया। स्कूल की प्रधानाचार्या रश्मि मलिक का कहना है कि पर्यावरण संरक्षण को समर्पित एक पेड़ मां के नाम शीर्षक से नुक्कड़ नाटक का स्कूल की विभागाध्यक्ष डा. सविता उपाध्याय के कुशल नेतृत्व में उत्साहित छात्रों ने मंचन मॉडल संस्कृति स्कूल में आयोजित एक कार्यक्रम में किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में प्रदेश के रेवाड़ी विधानसभा क्षेत्र के विधायक लक्ष्मण सिंह यादव शामिल हुए। उनका कहना है कि इस नाटक का उद्देश्य समाज में वृक्षारोपण के महत्व के प्रति जागरूकता फैलाना था। संदेश यह दिया गया कि प्रत्येक व्यक्ति कम से कम 2 पौधे अवश्य रोपित करे। एक अपने नाम और एक अपनी माँ के नाम। छात्रों ने भावपूर्ण अभिनय और सशक्त संवादों के माध्यम से यह भी स्पष्ट किया कि जैसे मां हमारे जीवन का सहारा होती है, वैसे ही पेड़ भी हमारे अस्तित्व और पर्यावरण की जीवनरेखा हैं। यह चेतावनी भी दी गई कि यदि मनुष्य ने प्रकृति का दोहन बंद नहीं किया तो प्रकृति स्वयं विनाश का मार्ग चुन लेगी। इस अवसर पर बड़ी संख्या में शिक्षक-शिक्षिकाएं, छात्र-छात्राएं व पर्यावरणप्रेमी मौजूद रहे।