गुरुग्राम। मेधावी स्किल्स यूनिवर्सिटी (एमएसए) ने स्कॉटलैंड की स्कॉटिश क्वॉलिफिकेशंस अथॉरिटी (एसक्यूए) राष्ट्रीय पुरस्कार एवं योग्यता प्रदान करने वाली संस्था के साथ एक रणनीतिक साझेदारी की है, जो राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) 2020 के अनुरूप भारतीय उच्च शिक्षा और कौशल विकास के अंतरराष्ट्रीयकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम जा रहा है। यूनिवर्सिटी के संस्थापक एवं कुलाधिपति प्रवेश दुदानी का कहना है कि समझौता समारोह में मार्गरेट करन, मार्क हिल, एलिसन बर्न्स और जॉर्ज कोलाथ, डॉ. निर्मलजीत सिंह कलसी उपस्थित रहे। उनका कहना है कि यह साझेदारी भारतीय शिक्षार्थियों के लिए वैश्विक स्तर पर संरेखित अकादमिक और करियर मार्ग तैयार करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। इस समझौते के तहत मेधावी स्किल्स यूनिवर्सिटी ऐसे कार्यक्रम पेश करेगी, जो अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप होंगे। यूनिवर्सिटी के सह-संस्थापक एवं प्रो-चांसलर कुलदीप सरमा का कहना है कि भारतीय विद्यार्थियों को रोजगारपरक शिक्षा भी इस समझौते के तहत कराई जाएगी, ताकि विकसित देश में चल रहे कौशल विकास अभियान को सफल बनाया जा सके।
छात्रों को रोजगारपरक शिक्षा उपलब्ध कराने के लिए एमएसए ने एसक्यूए के साथ की साझेदारी

