NCRदेश

छात्रों को ऑनलाइन जानकारी दे रही है गुरु द्रोणाचार्य फाउण्डेशन छात्रों को सताने लगी है अपने कैरियर की चिंता, बची हुई परीक्षाएं होंगी कब तक : प्रो. सपरा

गुडग़ांव, वैश्विक कोरोना वायरस से बचाव के लिए केंद्र
सरकार ने पूरे देश में लॉकडाउन की घोषणा की हुई है। समस्त शिक्षण संस्थान
भी बंद किए हुए हैं। छात्रों को अब अपने भविष्य की भी चिंता सताने लगी
है। शिक्षा से संबंधित छात्रों को ऑनलाइन जानकारी उपलब्ध कराने का गुरु
द्रोणाचार्य फाउण्डेशन ने बीड़ा उठाया हुआ है। फाउण्डेशन के प्रभारी
प्रो. सुभाष सपरा का कहना है कि 12वीं के छात्रों को अपने कैरियर की
चिंता सता रही है। उनका प्रश्र है कि बची हुई परीक्षाएं कब तक होंगी और
उन्हें उनके मनपसंद कॉलेज में क्या दाखिला मिल पाएगा? प्रो. सपरा का कहना
है कि बाजार बंद होने के कारण छात्रों को स्टडी मैटेरियल आदि भी नहीं मिल
पा रहा है, जिसके कारण छात्रों व अभिभावकों का चिंतित होना स्वभाविक है।
प्रतिदिन दर्जनों छात्रों के फोन आ रहे हैं कि उनकी समस्याओं का समाधान
किया जाए। अधिकांश फोन ऐसे छात्रों के आते हैं, जिनमें वह प्रश्र करते
हैं कि उनको बोर्ड में कितने प्रतिशत आने पर किस कॉलेज व किस स्ट्रीम
दाखिला मिल पाएगा। बची हुई परीक्षा कब तक हो पाएगी और दाखिला प्रक्रिया
कब शुरु होगी। प्रो. सपरा का कहना है कि इन छात्रों को सलाह दी जा रही है
कि वे हरियाणा व सीबीएसई बोर्ड की बेवसाईट नियमित रुप से देखते रहें और
अपने अध्यापकों के भी संपर्क में रहें। घर पर रहकर ही अपनी शिक्षा जारी
रखें, ऑनलाइन काउंसलिंग में छात्रों को विस्तृत जानकारी व उनकी समस्याओं
का समाधान किया जा रहा है। उन्होंने अन्य छात्रों से भी आग्रह किया है कि
शिक्षा को लेकर उन्हें किसी भी प्रकार की कोई जानकारी चाहिए तो संस्था
उनकी पूरी सहायता करेगी।

Comment here