गुडग़ांव, चैत्र मास के मां दुर्गा के नवरात्र-पूजन के
चौथे दिन शनिवार को मां कूष्माण्डा देवी के स्वरूप
की उपासना पूरे
विधि-विधान के अनुसार अपने घरों में की गई। कोरोना
वायरस के चलते शहर के
सभी मंदिरों को बंद किया हुआ है, जिससे श्रद्धालुओं
ने मां दुर्गा की
पूजा-अर्चना घरों पर ही की। हालांकि मंदिरों में पुजारी
द्वारा सुबह व
सायं के समय आरती की जाती है, लेकिन इस अवसर पर श्रद्धालु
शामिल नहीं
होते। प्रतिदिन श्रद्धालु अपने घरों में मां दुर्गा
की उपासना कर अपने
परिवार के सदस्यों के साथ मिलकर हवन-यज्ञ का आयोजन
करते आ रहे हैं।
अधिकांश लोग सोशल डिस्टेंसिंग पर विशेष ध्यान दे रहे
हैं। श्रद्धालु
हवन-यज्ञ कर विश्व की समृद्धि व शुख-शांति की कामना
कर रहे हैं।
श्रद्धालुओं का कहना है कि हवन-यज्ञ करने से न केवल
वातावरण की शुद्धि
होती है, बल्कि आत्मिक शांति का अनुभव भी होता है।
Comment here